छत्तीसगढ़
महाआरती देखने पहुंचे हजारों श्रद्धालु,शिवनाथ महोत्सव बना साल का बड़ा उत्सव
मुख्यमंत्री : ट्रक चालकों की देशव्यापी हड़ताल को देखते हुए आम जनता को कोई दिक्कत ना हो। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बनाये रखने करें हरसंभव उपाय। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने वीसी के जरिए ली अफसरों की बैठक।
आबकारी विभाग बिलासपुर की कार्यवाही कलेक्टर बिलासपुर अवनीश कुमार शरण सर के निर्देश तखतपुर टेकचंद कारड़ा
आबकारी विभाग बिलासपुर की कार्यवाही कलेक्टर बिलासपुर अवनीश कुमार शरण सर के निर्देश तथा सहायक आयुक्त आबकारी जिला बिलासपुर श दिनकर वासनिक के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा नववर्ष को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक02/01/24को तखतपुर क्षेत्र मेंअवैध मदिरा विक्रेताओं पर कार्यवाही की गई।
1)कायम प्रकरण-03
2)जप्तसामाग्री- 139लीटर कच्चीशराबएवं3600किलोग्राम महुआ लाहान
3)गिरफ्तारआरोपी-03
4) अजमानतीय प्रकरण-03
1शेखर वस्त्रकार पिता रामनारायण साकिन गनियारीथाना कोटा से100लीटर महुआ शराब और2600किलोग्राम महुआ लाहान
2.राजकुमार पिता मुकुन्दी वर्मा थानाकोटा से 30लीटर महुआ शराब और1000किलोग्राम महुआ लाहान
3.आकाश वर्मा पिता हरिनारायण वर्मा निवासी गनियारी से9 लीटर महुआ शराब जब्त किए जाकरअरोपियो को आब. अधि. की धारा 34(1)(क)च 34(2) 59(क) के अंतर्गतप्रकरण कायम कर जेल निरुद्ध किया गया।
कार्यवाही में स.जि.आब.अधि. सुश्री कल्पना राठौर, मुख्य आरक्षक सुभाष तिवारी,आरक्षक प्रकाश ठाकुर जयशंकरकमलेश,
अनिल पाण्डे साथ रहे।
Related Articles
कबीरधाम,,,,,राजपूत करनी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के निर्मम हत्या के विरोध में आरोपियों के विरुद्ध राजपूत करणी समाज कबीरधाम द्वारा जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया,,,,,
December 8, 2023
Check Also
Close