छत्तीसगढ़

धरमलाल कौशिक : विकसित भारत संकल्प यात्रा। बिल्हा में आयोजित शिविर में हजारों हुए लाभान्वित। स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण। शिविर में दी गई योजनाओं की जानकारी।

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
बिलासपुर/बिल्हा
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बिल्हा नगर पंचायत में केंद्रीय योजनाओं का लाभ दिलाने शिविर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक के मुख्य आतिथ्य में हुआ। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पंचायत के अध्यक्ष जमाबाई धनवाराम कोसले भी मौजूद थी।

शिविर में 3000 लोगों ने भाग लिया। उज्ज्वला योजना, स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना आदि के तहत सैकड़ो हितग्राहियों ने आवेदन फॉर्म भरा साथ ही कृषि विभाग पशुधन विभाग राजस्व विभाग के द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं का प्रचार प्रसार एवं हितग्राहियों को लाभ प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में पार्षद वंदना जनरल सहित मोहन डोरिया मानिकपुरी, पार्षदगण संदीप कौशिक, देवव्रत साहू प्रसाद, लक्ष्मी नवरंगा, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के संयुक्त संचालक विनय मिश्रा एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रवीण सिंह गहलोत उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button