देश दुनिया

PNB में आपका भी है ये अकाउंट तो फ्री में मिलेगा 20 लाख रुपये का फायदा, जानें कैसे उठाएं लाभ?You also have this account in PNB, so you will get the benefit of 20 lakh rupees for free, know how to avail benefits?

नई दिल्ली. अगर आप भी पंजाब नेशनल बैंक (Punjab national bank) में यह खाता खुलवाते हैं तो आपको पूरे 23 लाख रुपये का फायदा मिलेगा. अगर आप नौकरी करते हैं तो आप फटाफट बैंक में ये खाता खुलवा लीजिए. बता दें इस खाते का नाम पीएनबी माई सैलरी अकाउंट (PNB MySalary Account) है. इसमें बैंक की तरफ से ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं. आइए आपको इस खाते के बारे में डिटेल में बताते हैं.

PNB देगा ये सुविधाएं
पीएनबी के अनुसार अपनी Salary को बेहतर manage करना चाहते हैं? तो PNB MySalary Account को खुलवाएं। इसके साथ व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा के साथ ओवरड्राफ्ट (अधिक निकासी किया हुआ) और स्वीप सुविधा का भी लाभ मिलेगा.

 

जानिए कैसे मिलेगा 20 लाख का फायदा
PNB अपने सैलरी अकाउंट होल्‍डर्स को इंश्‍योरेंस कवर समेत कई तरह के फायदे दे रहा है. जीरो बैलेंस और जीरो क्‍वाटर्ली एवरेज बैलेंस की सुविधा वाले पीएनबी माई सैलरी अकाउंट (PNB MySalary Account) खुलवाने पर कस्‍टमर को 20 लाख रुपये का पर्सनल एक्‍सीडेंट कवर दिया जा रहा है

 

इस अकाउंट की 4 कैटेगरी
>> इस खाते में 10 हजार से लेकर 25 हजार प्रति माह तक सैलरी वालों को सिल्वर कैटेगिरी में रखा गया है.
>> इसके अलावा 25001 रुपये से लेकर 75000 वालों को गोल्ड की कैटेगिरी में रखा गया है.
>> 75001 रुपये से लेकर 150000 रुपये वालों को प्रीमियम कैटेगिरी में रखा है.
>> वहीं, 150001 रुपये से ज्यादा सैलरी वालों को प्लैटिनम कैटेगिरी में रखा गया है.

कैसे मिलेगा 3 लाख का फायदा
आपको बता दें बैंक की ओर से ग्राहकों को ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाती है. सिल्वर कैटिगिरी वालों को 50 हजार रुपए तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा गोल्ड वालों को 150000, प्रीमियम वालों को 225000 और प्लेटिनम वालों को 300000 रुपये कर ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी.

 

इस लिंक पर करें विजिट
अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक https://www.pnbindia.in/salary-saving-products.html पर विजिट कर सकते हैं.

 

Related Articles

Back to top button