मुंगेली

अयोध्या से पूजित अक्षत कलश का भव्य स्वागत व शोभायात्रा….

अयोध्या से पूजित अक्षत कलश का भव्य स्वागत व शोभायात्रा….

मुंगेली/ बड़े ही सौभाग्य के साथ आप सभी को सूचित कर रहे हैं कि आज दोपहर 3:00 बजे से श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण प्राण प्रतिष्ठा हेतु अक्षत कलश यात्रा मुंगेली की पावन धरा में पहुंच रहा है जिसका भव्य शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से गुजरेगी पूजन आरती से अपने घर के सामने स्वागत करें मार्ग है एस एन जी कॉलेज हनुमान मंदिर से नया बस स्टैंड चौक पड़ाव चौक बलानी चौक गोल बाजार पुराना बस स्टैंड सामुदायिक भवन दाऊपारा राधा टॉकीज स्टेट बैंक पाठक पर होते हुए राम मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ रखा जाएगा विनीत सर्व हिंदू समाज जिला मुंगेली

Related Articles

Back to top button