अरुण बने बालोद जिलाध्यक्ष, चंद्राकर संभागीय सचिव तिलका को प्रदेश सह-सचिव की कमान

सबका संदेश
अरुण बने बालोद जिलाध्यक्ष, चंद्राकर संभागीय सचिव
तिलका को प्रदेश सह-सचिव की कमान
बालोद/ स्थानीय रेस्ट हाउस में प्रदेश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन छ.ग. जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन की बालोद जिला इकाई की बैठक यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई ।
बैठक में प्रदेश सलाहकार घनश्याम शर्मा,प्रदेश महासचिव सेवकदास दीवान,प्रदेश सचिव विपुल कनैया, प्रदेश सह सचिव जयेश ठाकुर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश वैष्णव,दुर्ग संभाग के अध्यक्ष खेमराज देवांगन,दुर्ग संभाग सचिव सुशील तिवारी मुख्य रूप से बैठक में मौजूद थे । बैठक में सर्वसम्मति से बालोद के सीनियर पत्रकार अरुण उपाध्याय को बालोद का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया वहीं के पी चंद्राकर को संभागीय सचिव का दायित्व भी दिया गया । बैठक में रायपुर की महिला पत्रकार तिलका साहू को प्रदेश में सह सचिव के पद पर नियुक्त किया गया ।
बैठक में मोहम्मद अबरार सिद्धकी,मोहम्मद जीशान सिद्दीकी,मोहसिन खान, संजय कुमार सोनी,जागेश्वर सिन्हा,दानवीर साहू,राकेश दीवान, विष्णु शंकर पांडे,अनिल नेताम सहित पत्रकारगण मौजूद थे । प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ने बहुत कम समय में प्रदेश में यूनियन के विस्तार व यूनियन के अब तक किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला,सेवकदास दीवान प्रदेश महासचिव ने यूनियन में एकता और मजबूती बनाए रखने की बात कही,वही घनश्याम शर्मा प्रदेश सलाहकार ने बालोद को प्रदेश में यूनियन का मजबूत जिला बनाने की बात कही ।
नवनियुक्त पदाधिकारियों को उपस्थित सभी पत्रकारों ने बधाई दी व यूनियन के उज्जवल भविष्य की कामना की ।