खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक
वैशाली नगर विधान सभा के कांग्रेस के प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर ने यात्रा वार्ड 18 के वैशाली नगर केंद्रीय जनसंपर्क
वैशाली नगर विधान सभा के कांग्रेस के प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर ने यात्रा वार्ड 18 के वैशाली नगर केंद्रीय जनसंपर्क

भिलाई वैशाली नगर विधान सभा के कांग्रेस के प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर ने प्रतिदिन की तरह आज की जनसंपर्क यात्रा वार्ड 18 के वैशाली नगर केंद्रीय कार्यालय से प्रारंभ की, जो शास्त्री नगर से होते हुए परदेश चौक, बोरा लाइन, स्पर्श हॉस्पिटल से आनंद चौक बजरंग चौक, बम्लेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना की और वहां से आमोद भवन पर समापत हुआ। जनसंपर्क यात्रा के दौरन लोगो से सीधे संवाद किये और उनके द्वारा दिये गये समझाव को सुने और मुख्य मंत्री द्वारा किये गये घोषणाओं को भी लोगो के सामने रखा । इस जनसंपर्क यात्रा में लालचंद वर्मा MIC मेंबर रामसिया गुप्ता रामायण साव , अमरजीत गोरे ,लाल चंद्रवंशी अनिल वर्मा जितेंद्र वर्मा श्रीमती मंजू टिकेश्वरी वर्मा रजनी वर्मा धन्नवंत्री वर्मा अनमोल अजीत युवराज सिंह अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे|