छत्तीसगढ़
यात्रीगण कृपया ध्यान दें।।

यात्रीगण कृपया ध्यान दें।।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
बिलासपुर – दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-चांपा रेलखंड के अकलतरा स्टेशन यार्ड पर खाली मालगाड़ी के डिब्बों के पटरी से उतर जाने के फलस्वरूप इस मार्ग पर रेल परिचालन अवरूद्ध होने के कारण इस मार्ग पर रेल परिचालन प्रभावित हुआ है |
आज निम्न गाडियाँ प्रभावित रहेगी –
⏩ आज 28 जुलाई 2023 को ट्रेन नं 08734/08733 बिलासपुर-गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी |
⏩ आज 28 जुलाई 2023 को ट्रेन नं 08738/08737 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी |
⏩ आज 28 जुलाई 2023 को ट्रेन नं 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, बिलासपुर स्टेशन से अमृतसर के लिए रवाना होगी तथा कोरबा-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी |