छत्तीसगढ़
स्कूली बच्चों ने किया रानीगांव रीपा का अवलोकन।
स्कूली बच्चों ने किया रानीगांव रीपा का अवलोकन।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
बिलासपुर- कोटा ब्लॉक के रानीगांव के स्कूली बच्चों ने आज महात्मा गांधी औद्योगिक ग्रामीण पार्क रानीगांव रीपा का अवलोकन किया। बच्चों ने उत्सुकता के साथ देखा की रीपा केंद्र में गोबर से कैसे प्राकृतिक पेंट का निर्माण किस प्रकार किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने कार्यरत महिला समूह सेे गोबर पेंट से संबंधित कामकाज का अनुभव भी सुना। बच्चों ने सरकार के इस अभिनव पहल की सराहना की।