Uncategorized

CG News : सड़कों के जाल से बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर, साय सरकार के प्रयासों से बनेंगे कई नेशनल हाइवे, बस्तर में बढ़ी कनेक्टिविटी

रायपुरः Road Connectivity in CG छत्तीसगढ़ के संवारने की दिशा में आगे बढ़ रही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अगुवाई वाली छत्तीसगढ़ सरकार केवल योजना बनाकर लोगों को आर्थिक रूप से सक्षम ही नहीं बना रही है, बल्कि प्रदेश में अधोसंरचना के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। साय सरकार लगातार विभागों के बीच समन्वय बनाकर काम कर रही है। यही वजह है कि प्रदेश में अब पुल-पुलिया के साथ-साथ सड़कों का भी लगातार निर्माण हो रहा है। बस्तर और सरगुजा के अंदरूनी इलाकों में सड़कों का निर्माण होने से कनेक्टिविटी बढ़ी है। इसके साथ ही मैदानी इलाकों में भी सड़कों को निर्माण हो रहा है।

Read More : CG SI Bharti Latest News: सब इंस्पेक्टर अभ्यर्थियों से मुलाकात करेंगे सीएम साय, मुख्यमंत्री निवास से आया बुलावा

नक्सल प्रभावित इलाकों में बिछा सड़कों का जाल

Road Connectivity in CG साय सरकार की नीतियों से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में फोर्स ने अपनी दखलांदाजी बढ़ाई है। पुलिस ने उन क्षेत्रों में कैंप स्थापित किए हैं जहां जाना पहले कभी मुमकिन ना था। सुकमा जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शुमार सिलगेर में भी सड़क का निर्माण हुआ है। जो बीजापुर जिले से 70 किलोमीटर और आवापल्ली (उसूर) ब्लॉक से 40 किलोमीटर दूर है। इसके अलावा कोडोली,नेलनसार और गंगालूर तक सड़क निर्माण का कार्य प्राथमिकता से कराए जा रहे हैं। कुल मिलाकर यह कहे कि बस्तर सहित अन्य अंदरूनी इलाकों में रोड कनेक्टिविटी बढ़ी है।

Read More Sai Govt Schemes For Youth: साय सरकार के योजना ले नवा अंजोर.. युवा मन अब होवत हे सजोर, इन योजनाओं से संवर रहा छत्तीसगढ़ का भविष्य

बनेंगे 4 नए नेशनल हाइवे

Road Connectivity in CG छत्तीसगढ़ में बुनियादी सुविधाओं पर जोर देने वाली विष्णु देव साय की सरकार गांवों तक पहुंच आसान बनाने के लिए सड़कों के निर्माण के प्रति प्रतिबद्ध है। उनकी इसी कोशिश का नतीजा है कि छत्तीसगढ़ में 4 नई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं केंद्र ने मंजूरी दी है। बीतें दिनों दिल्ली में आयोजित बैठक में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसकी कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन परियोजनाओं की कुल लंबाई 236.1 किलोमीटर है, जिसके लिए गडकरी की ओर से कुल 11 हजारल करोड़ अलॉट किया है। इन परियोजनाओं में उरगा-कटघोरा बाईपास, बसना से सारंगढ़ (माणिकपुर) फीडर रूट, सारंगढ़ से रायगढ़ फीडर रूट, रायपुर-लखनादोन आर्थिक गलियारा शामिल है। इन परियोजनाओं से राज्य में सड़क बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी और परिवहन की सुविधाएं बेहतर होंगी।

Read More : Dhan ka Rate 2024 25 Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में 3217 रुपए प्रति क्विंटल की दर से होगी धान खरीदी? साय कैबिनेट की बैठक में आज लग सकती है मुहर

छत्तीसगढ़ में 18 नई सड़कें बनाई जाएगी

हाल में पीएम जनमन योजना के तहत छत्तीसगढ़ की 18 सड़कों को मंजूरी मिली है और जल्दी ही इनका काम शुरू होने वाला है। छत्तीसगढ़ में इन सड़कों को बनाए जाने में 97.63 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। ग्रामीण विकास मंत्रालय की बैठक में छत्तीसगढ़ के 2 जिले के जिन 18 सड़कों को स्वीकृति दी गई है, उनमें कवर्धा में 12 और नारायणपुर में 6 सड़कों को मंजूरी मिली है। दरअसल, पीएम-जनमन योजना के तहत छत्तीसगढ़ में 97.63 करोड़ रुपये की लागत से 128.15 किलोमीटर लंबी 18 सड़कें बनाई जाएगी। केंद्रीय कृषि व ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी मंजूरी दी है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button