छत्तीसगढ़

पंचायत सचिवों ने शासकीय करण की मांग पूर्ति हेतु, मुख्यमंत्री के नाम, तखतपुर विधायक ठाकुर रश्मि आशिष सिंह को ज्ञापन सौंपा। तखतपुर ब्लॉक अध्यक्ष रामलाल सिंगरौल

पंचायत सचिवों ने शासकीय करण की मांग पूर्ति हेतु, मुख्यमंत्री के नाम, तखतपुर विधायक ठाकुर रश्मि आशिष सिंह को ज्ञापन सौंपा। तखतपुर ब्लॉक अध्यक्ष रामलाल सिंगरौल

 

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
प्रदेश पंचायत सचिव संघ छत्तीसगढ़ अपने एक सूत्रीय मांग – 2 वर्ष परीवीक्षा अवधि समाप्ति पश्चात शासकीयकरण को लेकर 16 मार्च 2023 से अनिश्चितकालीन “काम बंद कलम बंद” हड़ताल पर है। हड़ताल को 35 दिन पूर्ण हो गए हैं।
शासन द्वारा करारोपण अधिकारियों को प्रभार, 24 घंटे में काम वापसी जैसे आदेश निकाल कर हड़तालियों को डराने की तमाम कोशिश कर रहा है। किंतु पंचायत सचिव संघ अपने मांग को लेकर अडिग हैं।
पंचायत सचिव अपने मांग पूर्ति हेतु शासन का ध्यान आकृष्ट करने के लिए हनुमान जयंती पर यज्ञ आयोजन, बाइक रैली, अंबेडकर जयंती आयोजन, ग्राम सभा का बहिष्कार जैसे तरह-तरह के आयोजन कर रहे हैं। इसी तारतम्य में सभी 146 विकासखंड में 18 अप्रैल से मुख्यमंत्री के नाम शासकीय करण हेतु सभी क्षेत्रीय विधायक को बाइक रैली के माध्यम से ज्ञापन सौंप कर मांग पूर्ति का प्रयास कर रहे हैं। इसी संबंध में ब्लॉक इकाई तखतपुर द्वारा श्रीमती रश्मि आशीष सिंह तखतपुर विधायक एवं संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन के बिलासपुर निजी निवास में 19 अप्रैल को 10:00 बजे विधायक प्रतिनिधि आशीष सिंह ठाकुर को ज्ञापन सौंपे ।ज्ञापन सौंप ने एवं धरना स्थल पर जिला अध्यक्ष सचिव संघ बिलासपुर सचिन कौशिक, ब्लॉक अध्यक्ष तखतपुर श्री रामलाल सिंगरौल के साथ में कृष्ण कुमार कौशिक, हरप्रसाद भास्कर, सालिक राम सींगोरे, अक्षय कुमार श्रीवास, त्रिभुवन मेहर, अनुज राम सिंगरौल, शंकर लाल सिंगरौल, ईश्वर सिंह क्षत्रीय, मुकेश कौशिक, नाथूराम सिंगरौल, मुकेश कुमार वर्मा, रामप्रसाद कौशिक, संजीव जायसवाल, हेमन बंजारे, सत्य प्रकाश साहू, शिव कुमार कश्यप, धर्मेंद्र कुमार पटेल, ध्रुव कुमार कश्यप, जयप्रकाश लोनिया, सतीश अनंत, दिनेश कुमार कौशिक, सुरेश कुमार मिश्रा, अमित कुमार सूर्यवंशी, नितेश कुमार, रमेश पटेल, अश्वनी निर्मलकर, राजेश ठाकुर, सत्य नारायण साहू, मनमोहन साहब टंडन, तुलसी ध्रुव, राजकुमार सेंगर, आत्मा राम मेहर, अन्नू साहू, मनिता कश्यप, शुभा साहू, संतोषी गढ़ेवाळ,भारती राजपूत, प्रीति ध्रुव, सुलक्षना बंजारे, सरिता जायसवाल, उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button