राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ रहटादह पंजीयन क्रमांक 1282 मीडिया सेल महासभा के जोन स्तर पर मीडिया प्रमुखों का मनोनयन किया गया

राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ रहटादह पंजीयन क्रमांक 1282 मीडिया सेल महासभा के जोन स्तर पर मीडिया प्रमुखों का मनोनयन किया गया। महासभा के केंद्रीय पदाधिकारी प्रचार-प्रसार सचिव घनश्याम सिंह चौहान के अनुशंसा से मीडिया सेल प्रमुख आदर्श सिंह ठाकुर राजनांदगांव के द्वारा आवश्यक बैठक महाराणा प्रताप मंगल भवन शंकर नगर दुर्ग में रखी गई। जिसमें महासभा मीडिया सेल के मनोनीत पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र देकर शपथ दिलाई गई, जिनमें नीरज सिंह राजपूत परपोड़ा निवासी उपसमिति साजा के जिन्हें बेमेतरा जोन सहप्रभारी नियुक्त किया गया।नीरज सिंह राजपूत ने बताया बैठक में प्रमुख रूप से समाज की छोटी सी छोटी अच्छी गतिविधि कार्यो को मीडिया में स्थान देने के लिए व साथ ही आगामी महा अधिवेशन 22 व 23 को होना है उस विषय के लिए चर्चा की गई।
साथ ही अन्य जोन की घोषणा की गई जिसमें लोकेश्वर सिंह ठाकुर दुर्ग जोन प्रभारी, रोहिताश सिंह भुवाल सह प्रमुख दुर्ग जोन ललित ठाकुर राजनांदगांव जोन प्रभारी, अविनाश ठाकुर (कवर्धा) बेमेतरा जोन प्रभारी , विष्णु सिंह रायपुर जोन प्रभारी, मोहन सिंह राजपूत पंडरिया बिलासपुर जोन प्रभारी, प्रियांशु ठाकुर बिलासपुर जोन सहप्रभारी पर नियुक्त हुए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महासभा के अध्यक्ष बजरंग सिंह बैस, महासचिव विष्णु सिंह बघेल, कोषाध्यक्ष नीरज सिंह क्षत्रिय, सह सचिव कमलेश सिंह व समस्त केंद्रीय पदाधिकारीगण युवा मंडल महिला मंडल पदाधिकारी उपस्थित थे।साथ ही केंद्रीय कार्यकारणी समिति के प्रत्येक जोन से आए समस्त पदाधिकारी गण एवं सदस्यगण उपस्थित थे।