जांजगीर

शिक्षिका की होली रहेगी फिकी प्राचार्य और लिपिक ने नही बनाया वेतन ,लोन का किस्त पटाने आ रही समस्या

गौरतलब है की संविलियन से शिक्षक बने शिक्षको को आज भी हर माह वेतन नही मिल पा रहा है ताजा मामला सोनसरी हायर सेकण्ड्री स्कूल के व्याख्याता का है जिसका वेतन डीडीओ नरियरा है जिसके प्राचार्य और लिपिक ने मिलकर केवल एक शिक्षिका का ही वेतन रोक दिया है डीडीओ के अँतर्गत सभी का माह जनवरी पेड फरवरी वेतन का वेतन बनाया लेकिन केवल एक शिक्षिका अँजूला सोनी का वेतन रोक दिया कारण जानने पर आयकर गणना लेट मे जमा करने का मामला लिपिक व्दारा बताया जा रहा है जबकी शिक्षिका के व्दारा समय पर अपना आयकर गणना जमा कर देने की बात कही जा रही है वही शिक्षिका ने पूरे मामले की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी व जिला कलेक्टर से करने का मन बना लिया है शिक्षिका ने बताया की जानबूचकर नरियरा डीडीओ के प्राचार्य व लिपिक के व्दारा वेतन नही बनाया गया है जिससे तय समय पर मेरे घर का लोन नही पट पा रहा और मुझे मानसिक रूप से भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है

Related Articles

Back to top button