आज NSUI प्रदेश महासचिव लक्की मिश्रा के निर्देशानुशार NSUI प्रदेश सचिव विवेक साहू के नेतृत्व में
आज NSUI प्रदेश महासचिव लक्की मिश्रा के निर्देशानुशार NSUI प्रदेश सचिव विवेक साहू के नेतृत्व में बिलासपुर महामाया चौक के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ED का पुतला फुका गया कल छत्तीसगढ़ के विभिन्न कांग्रेस नेताओं के यहा ED का छापा पड़ा और दिनभर कार्यवाही चलती रहीं लेकिन अभी तक कोई सबूत नही मिल पाया है छतीसगढ़ में 24सें 26 फ़रवरी को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का महाधिवेशन आयोजित किया गया है और महाधिवेशन के ठीक तीन दिन पूर्व कांग्रेस के नेताओं के यहां ED का रेट पड़ना महाधिवेशन में अड़ंगा डालने की भाती महसूस हो रहा है एनएसयूआई प्रदेश सचिव विवेक साहू ने बताया की भाजपा के पास कोई मुदा नहीं बचा है तो ED का उपयोग कर कांग्रेस के नेताओं की आवाज़ दबाने की कोशिश की जा। रही है लेकिन भाजपा की कोई रणनीति कांग्रेस की सिपाहियों को रोक नहीं सकती ED भाजपा से मिलकर कांग्रेस के महाधिवेशन से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस जिला महासचिव जयकुमार कोशले , नाज़िम हुसैन, प्रशून पाठक ,सार्थक पांडेय , सवितेश है गढ़ेवाल, उमर अहमद, अंकित पटेल फ़रान ख़ान ,यश अवस्थी ,मनीष कमलेश, सन्नी धर, विकास श्रीवास्तव ,ज़ाहिद ,राहुल निषाद व सैकडो की संख्या में छात्र नेता उपस्थित रहे