छत्तीसगढ़
तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के पवित्र ग्राम बेलगाम में नवनिर्मित नंदी सरोवर के मध्य भव्य शिव मंदिर का निर्माण

तखतपुर टेकचंद कारड़ा
तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के पवित्र ग्राम बेलगाम में नवनिर्मित नंदी सरोवर के मध्य भव्य शिव मंदिर का निर्माण 45 लाख की लागत से क्षेत्र की सम्मानित जनता के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुपर विधायक आदरणीय आशिष सिंह ठाकुर जी अध्यक्षता जितेन्द्र पाण्डेय सभापति ज़िला पंचायत बिलासपुर विशिष्ट अतिथि सरपंच श्रीमती सुनीता यादव जी मंडी अध्यक्ष ग़रीबा यादव जी जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि जुगल किशोर कौशिक जी अजेन्द सिंह ठाकुर जी अभय कौशिक जी उपसरपंच स्वारथ मारावी जी एवं गाँव के गणमान्य नागरिकों महिलाओं की गरीमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ