छत्तीसगढ़
पति करता था मारपीट, एफआइआर दर्ज
सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार- पति की मारपीट और प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला ने एफआइआर दर्ज कराई है। जानकारी के मुताबिक 24 सितंबर को महेश्वरी डागौर पति सतीश डागौर (29 वर्ष) साकिन शक्ति वार्ड भाटापारा ने लिखित आवेदन पेश किया। जिसमें प्रार्थिया के पति सतीश डागौर पिता मन्नाु लाल डागौर (29 वर्ष) साकिन शक्ति वार्ड भाटापारा द्वारा प्रार्थिया को शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करना तथा प्रार्थिया को घरेलू बातों को लेकर मारपीट करने की रिपोर्ट पर थाना भाटापारा शहर में अपराध पंजीबद्घ किया गया। थाना प्रभारी महेश ध्रुव के नेतृत्व में आरोपित सतीश डागौर पिता मन्नाु लाल डागौर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपित पूर्व मे हत्या के आरोप में नौ माह की सजा काट चुका है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9993199117/9425569117