छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
लक्ष्मी पारा में रेखराम बंछोर ने किया भूमिपूजन
जामुल। वार्ड क्रमांक 3 लक्ष्मी पारा जामुल में विकास कार्य को आगे बढ़ाते हुए पूर्व पालिकाध्यक्ष एवं पार्षद रेखराम बंछोर ने भूमिपूजन किया। मानस भवन वार्ड 3 में सुलभ शौचालय तथा चोकर टाइल्स लगाने श्री बंछोर की पार्षद निधि से स्वीकृति प्रदान की गई है। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर, वार्ड पार्षद एव पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रेखराम बंछोर, पूर्व पार्षद मेघनाथ साहू, संजय देशलहरे, पार्षद वार्ड 6 लेखराम साहू, जगदीश देवांगन, प्रहलाद जंघेल, नूतन वर्मा, मनोज सोनी, प्रशांत गुप्ता, ओमप्रकाश साहू, संजय शर्मा, कमोद पाण्डे, लवली सिंह, प्रदीप सिंह, रमेश साहू, तीतू राम साहू, भोजराम साहू, विक्की बंछोर, रवि सिंह, पियूष चौहान, ऋषभ बंछोर, गुमराव निषाद, राजेश साहू, प्यारेलाल साहू, आजूराम साहू उपस्थित थे।