दैनिक राशिफल

11 सितंबर क्या कहते हैं आपके सितारे

मेष :- बड़े बुजुर्गो के साथ अच्छा समय व्यतित होगा जिससे आपको लाभ की प्राप्ति होगी । किसी धार्मिक कार्य आपके द्वारा संभव हो पाएंगे । भाग्य भी आपका साथ देगा जिससे सुखद समाचारो की प्रधानता बनी रहेगी । किसी निजी व्यक्ति के साथ मनमुटाव हो सकते है ।

वृषभ :- आज के दिन बनाई गयी योजना आपके लिए अच्छी साबित होगी किसी भी काम को सम्पूर्ण रूप से पूरा पर पाएंगे । आप एक न्यायकर्ता के रूप मे सामने आएंगे जिससे लोगो के बीच आपको ऊच्च श्रेणी का दर्जा दिया जाएगा लेकिन रिश्तो मे कमी के हालात बन सकते है और संतान की तरफ से परेशानी आनी संभव है ।

मिथुन :- आपनी बुद्धिमत्ता योग्यता के बल पर आप आगे बढ पाएंगे , प्रतियोगिता के क्षेत्र मे भी आपको अच्छी सफलता प्राप्त होगी आप दूसरों के सामने अपने आप को सही रूप से व्यक्त कर पाएंगे और सरकार की तरफ से भी आपको अच्छा लाभ मिल सकता है । किसी की बातो मे आकर कोई फैसला न ले ।

कर्क :- किसी काम के लिए यात्रा करनी पड सकती है जो की लाभकारी सिद्ध होगी । परिवार मे स्वास्थ्य को लेकर परेशानी बनी रहेगी। खासकर माँ की सेहत व धन मे हानि हो सकती है । इस समय किसी काम को लेकर काफी दौड़-धूप हो सकती है ।

सिंह :- आपके मन मे खुद को श्रेष्ठ सिद्ध करने की इच्छा जागृत होगी जिससे लोगो के बीच आपका मान-सम्मान बढ़ेगा और लोगो से संपर्क आपको लाभ दिला सकेंगे । आपके काम-काज को लेकर काफी कठिनाइयों का सामना आपको करना पड़ सकता है जिसके साथ-साथ आपके उच्च दर्जे के लोग आपको हानि पहुचने का काम भी कर सकते है ।

कन्या :- परिवार का सुख आपको भरपूर मिलेगा । परीक्षा आदि मे भी सफलता मिल सकती है । आपके अपने मित्रो के साथ अनबन बन सकती है । स्वास्थ्य को लेकर आप चिंतित रहेंगे । जीवनसाथी के साथ संबंधो मे कमी देखने को मिल सकती है । आपके आने वाले कुछ पल दुखद परिस्थिति मे आपको घेर सकते है ।

तुला :- आपको पढ़ाई-लिखाई मे आशाजनक परिणाम नही मिल पाएंगे । किसी न किसी के साथ मतभेद होना संभव है, किसी कारणवश आपके साथ कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है । मन मे चल रहे नकारात्मक विचार आपको क्षति पहुचाने का काम करेंगे । किसी भी तरह के काम को आगे बढ्ने के लिए बड़े बुज़र्जों की सलाह ले कर ही काम को अंजाम दे । काले रंग से परहेज करे ।

वृश्चिक :- आपके द्वारा की गई महनत का फल आपको अच्छा मिलेगा । भाइयो व मित्रो के सहयोग से आप हर संभव काम करपाएंगे व अच्छे तालमेल बने रहेंगे । माँ की सेहत व धन हानि हो सकती है । मन के अंदर नकारात्मक सोच जन्म ले सकती है जिससे आप परेशानी मे आ सकते है ।

धनु :- आज के दिन भाग्य आपका पूरा साथ देगा जिससे आपको अधिकतर कामो मे सफलता मिलेगी । पढ़ाई-लिखाई के संबंधो मे भी आपको सम्पूर्ण सहयोग मिलेगा । शुभ समाचारो के मिलने की उम्मीद बनी रहेगी व सरकार कि तरफ से भी लाभ मिलेगा l चतुराई से काम अपने काम को अंजाम दे अन्यथा नुकसान उठाना पड़ सकता है । पारिवारिक सुखों मे खटास आ सकती है ।

मकर :- किसी प्रकार के ज्ञान को गहराई तक जानने की चेष्ठा जागृत होगी । अपनी कार्यशैली मे बदलाव आपको इस समय देखने को मिल सकता है । कानूनी कार्यवाही मे किसी प्रकार का न्याय मिलने की उम्मीद है लेकिन आर्थिक रूप से खर्चो की अधीनता बन सकती है ।

कुंभ :- आज के दिन किसी मांगलिक कार्यों में बाधाएं आ सकती है । गुस्से से किया गया कोई काम आपके लिए परेशानी मे डाल सकता है । स्वभाव मे चिड़चिड़ापन आपको हानि पाहुचने का काम करेगा और किसी बड़ी अनहोनी घटना के घटित होने की संभावना बड़ सकती है । संतान पक्ष से भी आपको कोइ सहयोग नही मिल पाएगा ।

मीन :- परिवार के सदस्यों के साथ तालमेल मे कमी बनी रहेगी व परिवार के किसी सदस्य को स्वास्थ्य संबन्धित परेशानी आ सकती है । इस समय आपके ऊपर कोई गंभीर आरोप लग सकते है । जिद मे आकर कोई काम न करे ।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button