![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2022/06/IMG-20220618-WA0313.jpg)
▶️ स्वच्छता के लिए जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारियों का दिखा टीम वर्क नगर में सरोवर किनारे किया गया स्वच्छता का कार्य
▶️ नगर पंचायत बोड़ला में बरसात के मौसम में सड़क में पानी न बहे एवं नगर में गंदगी ना फैले , बीमारियों से बचाव हो इसके लिए नगर पंचायत अध्यक्ष की विशेष पहल
▶️ जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारियों को सौंपी गयी विशेष जिम्मेदारियां, नगर पंचायत परिवार ने कसी कमर
▶️ अध्यक्ष ने कहा जनता की समस्याओं का समाधान हमारी पहली प्राथमिकता, स्वच्छता से ही आएगी नगर में सुंदरता, नगर पंचायत परिवार के साथ साथ जनता से अपील नगरवासी भी करें स्वच्छता में सहयोग
बोड़ला:- हम सभी को पता है कि बरसात का मौसम आ चुका है और बरसात के मौसम में नगरों की क्या हालत होती है ये तो किसी से छुपा नही है । साफ-सफाई के अभाव में कहीं गड्ढे और नगर के रोड में गंदे पानी का जमाव हो जाता है जिससे विभिन्न प्रकार की बीमारियों पनपने लगती है । जिसका खतरा नगरवासियों को रहता है इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत बोड़ला की अध्यक्ष *श्रीमती सावित्री रामचरण साहू* जनसेवा का एक बेहतरीन उदाहरण पेश किया है उन्होंने बरसात से पूर्व इन सब बातों को गंभीरता से चिंतन मनन कर जनता की समस्याओं को सर्वोपरि रखकर नगर पंचायत परिवार जिसमें समस्त जनप्रतिनिधि वार्ड पार्षद सी एम ओ एम समस्त कर्मचारियों का संयुक्त बैठक कर नगर में हो रहे स्वच्छता कार्यों का जायजा लिया एवं बरसात के मौसम को देखते हुए एक विशेष कार्ययोजना बनाकर कर्मचारियों को निर्देशित किया गया की नगर में किसी भी प्रकार से बरसात के कारण नालियों में गंदा पानी का जमाव गड्ढों में पानी नहीं भरना चाहिए अगर किसी कारणवश भर भी जाता है उसका तत्काल साफ सफाई किया जाना चाहिए जिससे हमारा नगर सुंदर और स्वच्छ दिखे । नगर वासियों का अलार्म कार्ड संबंधी कोई भी कार्य हो चाहे पानी संबंधी कोई कार्य हो चाहे बिजली संबंधी कोई कार्य हो उन सब का तत्काल निराकरण करने दिशा-निर्देश दिया गया । इस संबंध में समस्त जनप्रतिनिधियों सभापति, वार्ड पार्षदों, को भी अपने अपने वार्डो का निरीक्षण कर अवगत कराने की बात कही गयी । अध्यक्ष जी ने स्वयं इस कार्य में रुचि लेते हुए नगर की जनता को बरसात में किसी प्रकार से समस्याओं का सामना ना करना पड़े इसके लिए बीच-बीच में स्वयं निरीक्षण करने की बात कही । श्रीमती सावित्री रामचरण साहू जी ने आज नगर पंचायत उपाध्यक्ष सभापति वार्ड पार्षदों एवं सीएमओ इंजीनियर अकाउंटेंटनगर पंचायत के समस्त कर्मचारियों के साथ नगर की स्वच्छता को गंभीरता से लेते हुए स्वयं अपनी पूरी टीम के साथ सरोवर किनारे जमे हुए कचरे को साफ कर जनसेवा का एक बेहतरीन उदाहरण पेश किया है । जो जन सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं ऐसे ही जनप्रतिनिधि की आवश्यकता है जो जनता की आवश्यकताओं का एवं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए प्रथम प्राथमिकता देकर हल करने की विचार रखें । नगर की जनता को सुविधाओं का लाभ देने के लिए जनप्रतिनिधि आतुर रहे । इतिहास में पहला मामला होगा जहां खुद इस विषय को गंभीरता से लेते हुए जनता की सेवा के नगर पंचायत अध्यक्ष जी के विशेष पहल का नगर वासियों को लाभ मिलेगा एवं बरसात के मौसम में नगर की स्वच्छता एवं सुंदरता दोनों मोहक लगेगी । जो नगरवासियों के लिए एक अच्छी खबर है ।