मनोरंजन

SaReGaMaPa विनर Vaishali Bhaisane को है जान का खतरा, बोलीं- ‘मेरे कत्ल की साजिश रची जा रही है’SaReGaMaPa winner Vaishali Bhaisane is in danger of life, said- ‘My murder is being hatched’

SaReGaMaPa चैलेंज 2009 की विजेता रहीं वैशाली माडे (Vaishali Bhaisane) ने अपनी मखमली आवाज से लोगों का दिल जीत लिया. उन्होंने ‘बाजीराव मस्तानी’ (Bajirao Mastani) का लोकप्रिय गाना ‘पिंगा’ को अपनी आवाज दी, जिसको लोगों को जबरदस्त प्यार मिला. वैशाली माडे ने हाल ही में अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसके बाद फैंस को उनकी चिंता सता रही हैं. उन्होंने अपनी पोस्ट में अपनी जान का खतरा बताया है.सोशल मीडिया पर बयां किया जान के खरते का डर
वैशाली माडे (Vaishali Bhaisane) ने फेसबुक पर पोस्ट शेयर कर लिखा- ‘मेरी जान को कुछ लोगों ने खतरा है. मेरे कत्ल की साजिश रची जा रही है. 2 दिन बाद प्रेस कांफ्रेंस करके बड़ा धमाका करने वाली हूं. आज आप सभी के साथ की जरूरत है.’कौन रच रहा है साजिश जानती हैं सिंगर!

 

 


सिंगर ने न सिर्फ अपने हत्या की साजिश की बात की बल्कि उन्होंने अपने पोस्ट से ये भी साफ कर दिया कि आखिर वो कौन लोग हैं, इसके बारे में वह अच्छे से जानती हैं और दो दिन बाद वह प्रेंस कॉन्प्रेस कर इस राज से पर्दाफाश कर देंगी.

Related Articles

Back to top button