छत्तीसगढ़

राज्यसभा सांसद के टी एस तुलसी से मिले पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष कुलवंत खनूजा Former Nagar Panchayat Vice President Kulwant Khanuja met Rajya Sabha MP KTS Tulsi

*राज्यसभा सांसद के टी एस तुलसी से मिले पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष कुलवंत खनूजा*
दिल्ली में छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सदस्य(सांसद)माननीय श्री के.टी.एस.तुलसी से पिथौरा नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री एवं प्रतिनिधि, राजा देवेंद्र बहादुर सिंह (विधायक, बसना)ने सौजन्य मुलाकात की एवं बसना क्षेत्र के विकास हेतु माननीय विधायक महोदय जी के निर्देशानुसार नई दिल्ली स्थित

 

 निज निवास के भोजन के दौरान चर्चा की…..इसके साथ ही बसना के पास गढ़फुलझर में श्री गुरु नानक देव जी महाराज जी जो की विगत 500 वर्ष पूर्व गढ़फुलझर में 3 दिन रूके थे..इस विषय की जानकारी प्रदान की एवं बताया कि माननीय महेंद्र छाबड़ा जी,अध्य्क्ष अल्पसंख्यक आयोगछत्तीसगढ़ शासन(कैबिनेट मंत्री दर्जा)के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल इस संबंध में शीघ्र ही चर्चा करने नई दिल्ली आएगा… उक्त अवसर पर अर्पित जैन,रोशन मिश्रा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button