खास खबरछत्तीसगढ़

17जनवरी से 21 तक 5 दिवस मेला कोरोना के कारण स्थगित सुखदेव(देवा)सिंगरौल सरपंच ग्राम पंचायत चितावर,अचानकपुर

सबका संदेश छत्तीसगढ़ भूपेंद्र की खबर

सरपंच सुखदेव ने सबका संदेश को जानकारी देते हुए बताये कि ग्राम अचानकपुर टापू / चितावर में नर्मदा- मनियारी संगम स्थल पर ग्राम पंचायत चितावर- अमोरा मेला पुस / छेरछेरा पूर्णिमा पर मेला का आयोजन ग्राम पंचायत चितावर एवं अमोरा के ग्रामीणों के द्वारा संयुक्त रूप से की जाती रही है।

किन्तु वर्तमान परिपेक्ष्य में कोरोना का संक्रमण विभिन्न स्वरूपों में अत्यधिक तेजी से फैल रहा है, ऐसी स्थिति में मेला लगने से आसपास के कोरोना का संक्रमण फैलने की पूर्ण संभावना बन जायेगी। जिस कारण से पुष्य पूर्णिमा को ग्राम अचानकपुर चितावर में लगने वाली चितावर अमोरा मेला को ग्राम पंचायत समिति, अमोरा मेला समिति के द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि इस वर्ष मेला आयोजन को स्थगित की जावें। धार्मिक आस्था के अनुसार उक्त संगम स्थल पर पूजा अर्चना, मंदिर में पूजा अर्चना कोरोना नियमों के पालन करते हुए की जावेगी।

सुखदेव(देवा)सिंगरौल सरपंच ग्राम पंचायत चितावर,अचानकपुर

Related Articles

Back to top button