Uncategorized

कंगना रनौत की बोल्ड फोटो शेयर कर भद्दे पोस्ट! कांग्रेस लीडर सुप्रिया श्रीनेत को अभिनेत्री का करारा जवाब

vulgar post on Kangana Ranaut: नई दिल्ली: भाजपा ने दो दिन पहले ही बॉलीबुड अभिनेत्री कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा से उम्‍मीदवार बनाया है। इसके बाद कांग्रेस लीडर सुप्रिया श्रीनेत ने कंगना पर आपत्तिजनक पोस्ट कर दी। इसके बार से लगातर लोगों की प्रतिक्रिया आ रही है। जिसके बार कांग्रेस को बैकफुट पर धकेल दिया है। इतना ही नहीं कंगना रनौत ने भी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हर महिला अपनी गरिमा की हकदार है। हालांकि, बाद में सुप्रिया ने सफाई देते हुए कहा कि यह पोस्ट उन्होंने नहीं की।

read more: Virat Kohli Fan Breaches IPL Security: आईपीएल की सुरक्षा में बड़ी चूक! मैदान में घुसकर कोहली को जमकर पकड़ा

vulgar post on Kangana Ranaut सुप्रिया श्रीनेत के इंस्टा अकाउंट से भद्दे पोस्ट को लेकर कंगना रनौत ने ट्वीट किया और कहा, ‘प्रिय सुप्रिया जी, एक कलाकार के रूप में अपने करियर के पिछले 20 वर्षों में मैंने हर तरह की महिलाओं का किरदार निभाया है। क्वीन में एक भोली-भाली लड़की से लेकर धाकड़ में एक आकर्षक जासूस तक, मणिकर्णिका में एक देवी से लेकर चंद्रमुखी फिल्म में एक राक्षस तक, रज्जो में एक वेश्या से लेकर थलाइवी में एक क्रांतिकारी नेता तक।’ भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि हमें अपनी बेटियों को पूर्वाग्रहों के बंधनों से मुक्त करना चाहिए। हमें उनके शरीर के अंगों के बारे में जिज्ञासा से ऊपर उठना चाहिए। सबसे ऊपर, हमें यौनकर्मियों के चुनौतीपूर्ण जीवन या परिस्थितियों को किसी प्रकार के दुर्व्यवहार या अपमान के रूप में उपयोग करने से बचना चाहिए।

जिसके बाद उन्होंने सफाई देते हुए कहा, ‘मेरे मेटा अकाउंट (एफबी और इंस्टाग्राम) तक पहुंच रखने वाले किसी व्यक्ति ने यह बेहद घृणित और आपत्तिजनक पोस्ट किया, जिसे हटा दिया गया है।’ मगर, भाजपा नेताओं ने कांग्रेस आलाकमान से सुप्रिया श्रीनेत का इस्तीफे की मांग कर दी। बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा, ‘यह इतना घृणित है कि कोई यह पूछे बिना नहीं रह सकता- आखिर कांग्रेस इतनी गंदगी एक जगह कैसे इकट्ठा कर लेती है? अगर मल्लिकार्जुन खरगे की पार्टी में कोई भूमिका है, तो उन्हें तुरंत सुप्रिया को बर्खास्त करना चाहिए।’

read more: Aaj Ka Rashifal 26 March 2024: इन राशि के लोगों का खुशनुमा बीतेगा आज का दिन, अचानक होगा धन लाभ, पढ़ें आज का राशिफल

बीजेपी नेता ने नहीं मानी सुप्रिया श्रीनेत की सफाई

वहीं सुप्रिया श्रीनेत ने सफाई देते हुए कहा कि जो कोई भी मुझे जानता है, उसे पता होगा कि मैं किसी महिला के लिए ऐसा कभी नहीं कहूंगी। हालांकि, एक पैरोडी खाता भी है। उसे मैंने अभी-अभी अपने नाम का दुरुपयोग करते हुए पाया है। किसी ने मेरे नाम से ट्विटर पर चलाया भी है। इसे लेकर मैंने शिकायत कराई है। इसके बावजूद, बीजेपी के नेता सुप्रिया पर हमलावर हैं। केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने कहा, ‘कंगना रनौत यह आपको नहीं दर्शाता है कि आप कौन हैं, बल्कि पता चलता है कि उन्होंने क्या किया है और आगे भी करने में सक्षम हैं। दरअसल, वे नहीं समझ पाते कि आप जैसी मजबूत महिलाओं के साथ कैसे व्यवहार किया जाए। आप जीत की ओर बढ़ें। विजयी भव!’

टिकट मिलने पर कंगना रनौत ने जताया आभार

बता दें कि भाजपा ने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से कंगना रनौत को टिकट दिया है। कंगना ने मंडी संसदीय सीट से लोकसभा का टिकट मिलने पर भाजपा का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी को हमेशा से सपोर्ट करती थीं, अब पार्टी ने उन्हें चुनाव लड़ने का मौका दिया है, ऐसे में वह पूरी निष्ठा के साथ काम करने को तैयार हैं। कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मेरे प्यारे भारत और आम भारतीयों की पार्टी भारतीय जनता पार्टी को मैं हमेशा से बिना किसी शर्त समर्थन देती आई हूं। भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने मुझे मेरी जन्मभूमि मंडी से लोकसभा उम्मीदवार घोषित किया है। मैं हाईकमान के इस फैसले का पालन करूंगी। मैं आधिकारिक तौर पर पार्टी में शामिल होकर सम्मानित और उत्साहित महसूस कर रही हूं।’

read more: मुंबई: होली के समुद्र में नहाने गए पांच लड़कों में से एक की डूबने से मौत, एक अन्य लापता

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button