छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भाजपा और कांग्रेसी मिलकर कर रहे है सरकारी राशन दुकानों से चावल का लाखों रूपये का हेराफेरी-मेहरबान सिंह

भिलाई। छत्तीसगढ राज्य के दुर्ग जिले में कांग्रेस व भाजपा से जुड़े पीडीएस माफिया इन दिनों राशन की दुकान से गरीबों का चावल का हेराफेरी के खेल में इतने मदमस्त है कि उन्हें किसी की भी परवाह नही है। कांगे्रस राज्य में पुलिस सिर्फ दोषियों को बचाने और निर्देाषेां को जेल भेजने का कार्य कर रही है। उक्त बाते आम आदमी पार्टी के नेता मेहरबान सिंह व पीडि़ता रानी साहू ने संयुक्त रूप से आयोजित पत्रवार्ता में बताया। इस दौरान रानी साहू ने अपने आप बीती बताते हुए कहा कि 19 अक्टूबर 2021 की घटना का उल्लेख करते हुए बताया कि शंकराचार्य कॉलेज के पास स्थित जय भवानी महिला स्व सहायता समूह में मैँ काम करती हूं। मुझे 4 से 5 महिने ही यहा कार्य करते हुआ है। मुझे विजय शर्मा ने यहां काम पर रखा है।

जूट के बोरो से चावल प्लास्टिक बोरों में तब्दील होकर हर माह इस सोसायटी से चावल शिव शर्मा व विजय शर्मा लोड कराकर ले जाते हैं। इस मामले में स्मृति नगर पुलिस ने चावल लोड होते समय मुझे और गाड़ी के ड्रायवर को आरोपी बना दिया गया। जबकि गाड़़ी का मालिक  शिव शर्मा भी मौजूद थे। मुझे बाद में पता चला कि महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष प्रमिला महानंद, सचिव रजनी तांडी, हैं। साथ ही शिव शर्मा और विजय शर्मा व बृजेश शर्मा को छोड़कर पुलिस ने रानी साहू यानि मुझे ही आरोपी बनाकर एक सप्ताह के लिए जेल भेज दिया गया।

रानी साहू ने कहा कि मैं कुछ भी नही जानती हूं चूंकि मुझे विजय शर्मा द्वारा हर माह मुझे मेहनताने के रूप में दिया जाता है। सोसायटी की अध्यक्ष और सचिव कौन है मैं उसे भी नही जानती हूं। स्मृति नगर पुलिस ने मुझे तीन दिन तक प्रताडि़त किया और मुझे जेल की हवा खानी पड़ी जिससे मैँ और मेरा परिवार काफी व्यथित है। मैँने जेल से छूटने के बात तत्कालीन आईजी को भी जब बताया तो उन्होंने कहा कि पुलिस के इस कृत्य से मैं काफी शर्मिन्दा हूं।

आखिर कब मिलेगा न्याय
इस मामले में मेहरबान सिंह ने आगे बताया कि  छत्त्ीसगढ में चलने वाली कोऑपरेटिव सोसायटियों का आबंटन डमी लोगों के हाथ में है। वास्तव  में इसका संचालन दुर्ग भिलाई के चार गिरोह मिलकर कर रहे हैँ जिसमें भाजपा कांग्रेस के अलावा फूलछाप कांग्रेसी भी इस राशन के चावल के हेराफेरी मामले में समूह बनाकर काम कर रहे हैं। खाद्य विभाग का पूरा संरक्षण इन्हें प्राप्त है। उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 40 से 50 राशन दुकान कांग्रेसियों के पास है। उन्होंने विजय शर्मा के पास भी अलग अलग क्षेत्रों में 50 से अधिक दुकाने है जिसमें वार्ड 2 में भी विजय शर्मा एक राशन दुकान संचालित कर रहा है। शिव, विजय और बृजेश को कांग्रेस पार्टी के सफेद पोश नेता बचा रहे हैं और इसमें पैसे का बड़ा खेल भी इस मामले में चल रहा है। उन्होंने आगे बताया कि शौचालय के डबल भुगतान के मामले में भी सविता तांडी नामक महिला को दुर्ग पुलिस ने सात दिन तक जेल की हवा खिलाई है।

असली आरोपियों को छोड़ निर्दोंषों पर कार्यवाही करने पर इन दिनो अमादा है दुर्ग पुलिस। राशन माफियों के मामले में दुर्ग पुलिस कठपुतली की तरह काम कर रही है। इससे लाखों की हेराफेरी का बडा खेल चल रहा है। गरीबों का निवाला छीन कर इन चावल माफियाओं के पास जा रहा है।  इस दौरान जसप्रीत सिंह, के ज्योति, हरचरण सिंह सहित आप पार्टी के कई लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button