छत्तीसगढ़
डिप्टी कलेक्टर श्री आंचला को मिला कलेक्टर कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का प्रभारVarious programs will be held in the district under National Nutrition Month Various programs will be held in the district under National Nutrition Month
डिप्टी कलेक्टर श्री आंचला को मिला कलेक्टर कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का प्रभार,
जांजगीर-चांपा, 1 सितंबर, 2021/ कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के मध्य पूर्व में कार्य विभाजन आदेश में आंशिक संशोधन कर नया कार्य आबंटन आदेश जारी किया है।
जारी आदेश के अनुसार डिप्टी कलेक्टर श्री आर.पी.आंचला को आवास आबंटन शाखा, शिकायत शाखा, भू-अर्जन शाखा, मुख्यमंत्री, मंत्रीगण, मुख्यमंत्री चौपाल, सांसद विधायकों, जनप्रतिनिधियों एवं कलेक्टर जदर्शन/जनसंवाद से प्राप्त पत्रों पर कार्यवाही, मुख्यमंत्री की घोषणा पर क्रियान्वयन, परियोजना अधिकारी- शहरी विकास शखा, नगर तथा ग्राम निवेश की जिम्मेदारी दी गई है। पूर्व में जारी शेष आदेश यथावत रहेंगे।