खेल/Sportsछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक

पांचवे नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप गोचीबौली स्टेडियम

पांचवे नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप गोचीबौली स्टेडियम

भिलाई की मास्टर्स महिला एथलीट प्रभा हुसैन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए संपूर्ण भारत में 55 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 5 पांचवे रनिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया और 1500 मीटर  रनिंग में संपूर्ण भारत में दूसरा स्थान हासिल करते हुए  दुर्ग भिलाई सहित छत्तीसगढ़ का का नाम रौशन करते हुए गौरवान्वित की है। प्रभा हुसैन ने बताया नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियन बनने का सारा श्रेय अपने पति  अख्तर हुसैन, बेटी आफरीन अंजुम हुसैन और बेटा अफरोज इफ्तेखार हुसैन को दिया बेटा अफरोज दिल्ली से हैदराबाद अपनी मां को सपोर्ट और प्रेरित करने के लिए आए। प्रभा हुसैन ने कहा  परिवार के पूरे हयोग  से ही आज मैं अपने इस मुकाम तक पहुंच पाई हू। 56 वर्षीय प्रभा हुसैन एक महिला होते हुए भी इनमे अनेक गुण  विद्यमान  है। विधायक देवेन्द्र यादव ने  शुभकामनाएं दी भिलाई विधानसभा के विधायक देवेन्द्र यादव, छत्तीसगढ़  मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसियेशन के अध्यक्ष नबी मोहम्मद ,और सभी युवा और मास्टर्स खिलाड़ी दोस्तो ने प्रभा हुसैन को बधाई और शुभकामनाएं दी

Related Articles

Back to top button