Uncategorized

*देवकर में विभिन्न विकास कार्यों को लेकर कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे करेंगे नगर में शिरकत, करोड़ो रूपये के विकास कार्यो का होगा भूमिपूजन एवं लोकार्पण*

*(भव्य कार्यक्रम आज दोपहर 12 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ बाइक रैली के साथ, स्वागत, उद्बोधन एवं भूमिपूजन/लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन)*

*◆देवकर में विकास कार्यो के रूप में 2.86 करोड़ के भूमिपूजन एवं 49.92 लाख रुपये के लोकार्पण कार्यक्रम*

*देवकर:-* प्रदेश कैबिनेट के कृषि, मत्स्य, पशुपालन, जैव प्रद्योगिकी, जलसंसाधन एवं संसदीय कार्यमंत्री माननीय रविन्द्र चौबे आज नगर पंचायत देवकर में करोड़ो रूपये के विभिन्न विकास कार्यक्रमों भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप शिरकत करेंगे।जिसमे नगर आगमन पर माननीय मंत्री जी को सीमावर्ती गब्दी नाला के पास से युवा कांग्रेस कमेटी द्वारा करीब सौ से अधिक वाहनों के साथ कार्यक्रम स्थल गांधी चौक तक बाइक रैली स्व लाया जाएगा। जिसके पश्चात नगर-क्षेत्र के स्थानीय कांग्रेसियों द्वारा मंत्री जी का भव्य स्वागत किया जाएगा।जिसमे देवकर सहित आसपास हज़ारो लोगो की हुजूम मंत्री जी के कार्यक्रम को देखने-सुनने शामिल होंगे। इस दौरान मंत्री जी के द्वारा नगर के लिये विकास पिटारा खोलने की संभावना जताई जा रही है।यह कार्यक्रम नगर के गांधी चौक मैदान में शाम 4 बजे आयोजित होगी।
*कार्यक्रम में शिरकत करेंगे विशेष अतिथि*
इस भव्य का कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत देवकर की अध्यक्षा जान्त्री बिहारी साहू करेंगी। वही कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष- बंशी पटेल एवं ब्लॉक अध्यक्ष सन्तोष वर्मा व जनपद पंचायत साजा के अध्यक्ष दिनेश वर्मा मौजूद रहेंगे।जबकि अन्य अतिथियों में स्थानीय जनपद सदस्य-कामता प्रसाद गायकवाड़, निकटवर्ती सरपंचगणो में अकलवारा के सरपँच- देवेन्द्र सिन्हा, सहसपुर के सरपंच- दुर्गा/उपेंद्र हंसा, डेहरी/लालपुर के सरपंच- शबनम ईदु मोहम्मद, राखी-जोबा के सरपँच- ईश्वरी बाई चौबे व मोहगांव सरपंच- दुर्गेश पारस साहू उपस्थित रहेंगी। वही नगर के स्थानीय लोगों में समस्त पार्षदगण एवं एल्डरमैन की उपस्थिति रहेगी।

*सांस्कृतिक एवं मनमोहक कार्यक्रमों के बीच भव्य कार्यक्रम*
बताया जा रहा है कि नगर में मंत्री रविंद्र चौबे जी के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विविध कार्यक्रम रखा गया है।जिसमे सर्वप्रथम आज दोहपर 12 बजे छत्तीसगढी सांस्कृतिक कार्यक्रम रंग सरोवर की मनमोहक प्रस्तुति रखी गयी है। वही 3 बजे गबदी नाला से युवाओं की बाइक रैली के साथ वरिष्ठों द्वारा अतिथियों का भव्य स्वागत, मंत्री जी उदबोधन के बाद उनके हाथों भूमिपूजन व लोकार्पण का कार्यक्रम संपन्न होगा।

*देवकर में दर्जनों विकास कार्य से नगरवासियों में खुशी*
चूंकि इस दौरान माननीय मंत्री रविंद्र चौबे जी के करकमलों द्वारा भूमिपूजन कार्यक्रम में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एक करोड़ रुपये का भवन निर्माण, 74.95 लाख रुपये के डॉ भीमराव अंबेडकर सर्वसमाज मांगलिक भवन, करीब 50 लाख रुपये के विभिन्न वार्डो में सीसीरोड, नाली, चबूतरा एवं पचरी निर्माण, शासकीय कन्या शाला देवकर में 22.89 लाख रुपये के अतिरिक्त कमरा निर्माण, गौठान निर्माण के लिए 19.11 लाख रुपये के कार्य,विधायक निधि से केशरवानी भवन के लिए 10 लाख रुपये का भवन, कांजी हाउस के लिए 5.96 लाख रुपये के निर्माण कार्य, विधायक निधि से शीतला मन्दिर में ज्योति कक्ष हेतु 3 लाख रुपये का भूमिपूजन कार्यक्रम शामिल है। वही लोकार्पण कार्यक्रम में अधूरा टाउन हॉल पर 18 लाख रुपये के निर्माण कार्य, समग्र शिक्षा विकास के अंतर्गत पुस्तकालय कक्ष हेतु 18 लाख रुपये का कार्य एवं कला व संस्कृति कक्ष निर्माण पर 13.92 लाख रुपये का कार्य लोकार्पण में शामिल है।जिसमे करीब 2.86 करोड़ रूपये का भूमिपूजन एवं 49.92 लाख रुपये का लोकार्पण कार्यक्रम नगरवासियों की उपस्थिति में किया जाएगा। कार्यक्रम से सम्बंधित उपरोक्त जानकारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोषाध्यक्ष एवं देवकर नगर पंचायत के विधायक प्रतिनिधि विनोद कुंजाम ने प्रेस के माध्यम से दी।

Related Articles

Back to top button