सड़क पर तड़पते युवक को देख अपने आप को न रोक सके टी एस सिंह संग पांडेय काफिला रोक पहुँचवाया हॉस्पिटल,

सड़क पर तड़पते युवक को देख अपने आप को न रोक सके टी एस सिंह संग पांडेय काफिला रोक पहुँचवाया हॉस्पिटल,सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
रिपोर्ट कान्हा तिवारी
बिलासपुर//- मंत्री टीएस सिंहदेव और विधायक शैलेश पांडेय अपना काफिला रोककर एक्सीडेंट में घायल युवक को हॉस्पिटल पहुंचाया, जिसके बाद उनका काफिला आगे बढ़ा, घटनास्थल पर मंत्री जी की सहृदयता देख लोग उनकी तारीफ करते रहे
मिली जानकारी के मुताबिक आज रायपुर से अंबिकापुर जाते हुए स्वास्थ्य मंत्री विधायक शैलेश पांडे के निवास पर कुछ मिनटों के लिए जा रहे थे, इसी बीच उसलापुर ओवर ब्रिज में एक्सीडेंट हो गया था, वहां से गुजर रहे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय ने अपने काफिले की गाड़ी को रोक दी, और तुरंत मौके पर गंभीर रूप से घायल युवक को देखा, और उसे हॉस्पिटल पहुंचाने के लिए कांग्रेस नेता पंकज सिंह की गाड़ी में आशीष मोनू अवस्थी के साथ सिम्स हॉस्पिटल के लिए रवाना किया। उसके बाद मंत्री और विधायक वहां से आगे बढ़े
जानकारी मिली है, कि जिस युवक का एक्सीडेंट हुआ था, वह लाडीकर हॉस्पिटल के डॉक्टर का ड्राइवर है, जिसका उपचार अभी सिम्स में चल रहा है, वह खतरे से बाहर है
कोविड हॉस्पिटल और सिम्स की ली जानकारी
मंत्री टीएस सिंहदेव ने बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय से जिले के हालात की जानकारी ली, साथ ही COVID हॉस्पिटल व CIMS की स्थिति और संक्रमित मरीजो के उपचार को लेकर भी जानकारी ली। इस दौरान विधायक शैलेश पांडेय ने CIMS में CORONA Lab बनवाने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100