खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
युवा कांग्रेस के द्वारा आयोजित महा अभिषेक में विधायक देवेंद्र यादव ने किया भोलेनाथ का अभिषेक:- अर्जुन शर्मा

सबका संदेश के लिए राकेश जसपाल की रिपोर्ट :
भिलाई/ युवा कांग्रेस के जिला में महासचिव अर्जुन शर्मा के द्वारा खुर्सीपार जोन -1, शिवालय में आयोजित महा अभिषेक कराया गया जिसमें भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव ने भगवान भोलेनाथ को दूध,दही,भांग,भस्म से नहलाया ,साथ फूलो से सजाया शिवलिंग । जिसमे शिवालय प्रांगण भोलेनाथ के जयकारो से गुज उठा।।
जिसमे जिला कांग्रेस के महामंत्री डी कामराजू ,
युवा कांग्रेस के नवीन, संकेश, अभय सिंह ,रवि जोशफ, शुभम शर्मा ,शुभम सिंह,स्वामी रेड्डी,गुरुराज,चंदू,अमृत आदि उपस्थित थे।।