छत्तीसगढ़
जनपद पंचायत कवर्धा के ग्राम पंचायत धरमपूरा मे आज हरेली त्यौहार के पावन पर्व मे जिला पंचायतPolice stopped Jogi Yuva Morcha, who came out to present Kandil to the Chief Minister District Panchayat in the holy festival of Hareli festival in Dharampura, Gram Panchayat of Kawardha, Janpad Panchayat
*जनपद पंचायत कवर्धा के ग्राम पंचायत धरमपूरा मे आज हरेली त्यौहार के पावन पर्व मे जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि व ब्लाक कांग्रेस कमेटी कवर्धा के अध्यक्ष श्री होरीराम साहु जी ने ग्राम पंचायत धरमपुरा के गौठान मे गौ माता की विधि विधान से पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की,श्री साहू जी द्वारा गौ माता को विधिवत पूर्व परंपरा अनुसार ग्रामवासियों के साथ आटे की पूड़ी खिलाई*
*कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम पंचायत धरमपुरा के सरपंच श्रीमती उमा देवी चंद्रवंशी,सरपंच प्रतिनिधि श्री रामु चंद्रवंशी,ग्राम पंचायत धरमपुरा गौठान प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री रोहित साहू,ग्राम पंचायत सचिव श्री विश्राम साहू,श्री मोहन साहू सहित ग्रामवासी उपस्थित थे*