सेलूद में विशेष ग्राम सभा का हुआ आायोजन
दुर्ग। ग्राम पंचायत भवन सेलूद में विशेष ग्राम सभा की बैठक आयोजित की गई जिसमें शासन के निर्देशानुसार सूखे की स्थिति, पेयजल, खरीफ फसलों की तैयारी, जलाशयों में जल भराव की स्थिति पर चर्चा किया गया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा दिशा निर्देशित जल संरक्षण की चि_ी जो कि सरपंच के नाम पर प्रसारित किया गया, उसे ग्राम के सरपंच खेमलाल साहू के द्वारा पढक़र सुनाया गया। इस अवसर पर श्रीमती पूनम मेश्राम कृषि विस्तार अधिकारी ने किसानों को कृषि संबंधित योजनाओं की जानकारी दिया। बैठक में ग्राम पंचायत सेलूद के सरपंच खेमलाल साहू, पंच राजेन्द्र वर्मा, सुभाष बनछोर, सुरेंद्र कुर्रे, तारेंद्र बनछोर,पोषण चंदेल, संदीप वर्मा, प्यारे लाल साहू, शंकर यादव, हरिशंकर, खेलन कुर्रे, सत्यभामा बनछोर, उर्वशी बनछोर, ममता बनछोर, पुष्पा वर्मा, लता बनछोर, निशु बनछोर, सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।