छत्तीसगढ़
जन्मदिन विशेष सेवा अवसर प्राप्त:-दिव्यांश

रायपुर:-केसरिया हिन्दूस्थान निर्माण संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष दिव्यांश राज धनकर ने जन्मदिन दिन के अवसर पर शास्त्री मार्केट, छत्तीसगढ़ नगर,संजय नगर पर जरूरी सेवाओं में तल्लीन लोगों को N95मास्क और सेनेटाइजर बांटा गया जिसमे शामिल मनीष धनकर,चंद्रेश निषाद,रिंकू बघेल,जावेन्द्र टण्डन एवम टीम कमलेश प्रधान ने सेवा दी अपनी कीमती समय देकर।।दिव्यांश धनकर ने बताया कि कोरोना के केस कम होने से लोग बहुत लापरवाह हो गए जिससे लोगो को जागरूक करके मास्क ओर7 सेनेटाइजर बाटा गया।।