छत्तीसगढ़

कोरोना महामारी से बचाव हेतु परिवार, समाज और देश की सुरक्षा की कामना के साथ मनायी गई श्री सेन जी महराज की जयंती कोरोना महामारी से बचाव हेतु परिवार, समाज और देश की सुरक्षा की कामना के साथ मनायी गई श्री सेन जी महराज की जयति

*कोरोना महामारी से बचाव हेतु परिवार, समाज और देश की सुरक्षा की कामना के साथ मनायी गई श्री सेन जी महराज की जयंती*

 

 

*बिलासपुर। श्री श्री 1008 सेन जी महाराज के 721 वे जयंती पर बिलासपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में शाषन के गाइडलाइन का पालन करते हुए घरों में ही पूजा कर मनाया गया।*
इस अवसर पर बिलासपुर में श्रीवास भवन सेन मार्ग बिलासपुर में सभी पदाधिकारी गण, सदस्यगण, व्यवसायिक सैलून संघ द्वारा सेन जी महाराज के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर शासन के गाइडलाइन का पालन करते हुए घरों में पूजा कर मनाया गया। इस अवसर पर समाज के संभागीय सचिव सुरेंद्र कुमार श्रीवास, बसंत श्रीवास, सैलून संघ के कार्यकारिणी अध्यक्ष सुनील श्रीवास, लक्ष्मी श्रीवास, राकेश श्रीवास, संजय श्रीवास, एवं सेलूनसंघ अध्यक्ष बबलू श्रीवास जी उपस्थित थे।
बन्नाक इकाई द्वारा विशेष पूजन ,,,,
आज नवयुवक श्रीवास समाज सिरगिट्टी में पूजा अर्चना फूल माला कर नारियल-मिष्ठान वितरण किया गया जिसमें सेन जयंती के अवसर पर आपने – आपने घरों के बहार 5 ,7, 11 दिए जला कर कोरोना महामारी से बचने के लिए आपने परिवार, समाज और देश की सुरक्षा की कामना करते हुवे आशीर्वाद लिया जिसमे नवयुवक श्रीवास समाज अध्यक्ष शबलदाऊ प्रसाद श्रीवास, सचिव रवि श्रीवास, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र श्रीवास, मीडिया प्रभारी- घनश्याम श्रीवास, जिलाध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ) आनंद श्रीवास सर्व पिछड़ा वर्ग महासभा बिलासपुर, सदस्य-सोनू श्रीवास,सदस्य- दीपक श्रीवास,सदस्य -राज श्रीवास,उपस्थित रहे
वही अन्य जगहों पर घरों में भी श्री श्री 1008 सेन जी महाराज के छायाचित्र पर लोगों ने माल्यार्पण कर विशेष पूजा अर्चना,आरती एवं भोग प्रसाद का वितरण किया। इसी क्रम में तखतपुर इकाई, कोटा इकाई, सीपत इकाई, घुरू तिफरा, मंगला कोनी सहित गांव गांव में अपने अपने घरों में ही विशेष पूजन किया गया। शाम होते ही समाज के सभी घरों में 11 दीपक जलाया गया। साथ हीं एक दीपक घी का जलाकर कोरोना महामारी को भगाने भगवान से प्रार्थना की गई। बिलासपुर जिला के साथ मुंगेली एवं गौरेला पेंड्रा मरवाही एवं कोरबा में भी बड़े ही सादगी पूर्ण श्री सेन जी महाराज की जयंती मनाया गया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ लोग ने अपने अपने संदेश देकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button