छत्तीसगढ़

छतीसगढ़ में युवाओ का होगा मुफ्त वेक्सिनेशन, 30 अप्रैल को आभार भूपेश सरकार नाम से चलाएंगे केम्पेन – जुल्फिकार प्रदेश सचिव युवा कॉंग्रेस

दुर्ग। छतीसगढ़ में कॉंग्रेस की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने जनहित में कई कार्य किये ह कोरोना महामारी में जहाँ सभी राज्य रोकथाम रोकने के लिए छतीसगढ़ से पीछे है और केंद्र ने वेक्सीनेशन पर युवाओ में जो भार डाला था। ऐसे समय मे छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री का युवाओ को फ्री वेक्सिनेशन की पहल से पूरे देश मे छतीसगढ़ की इस पहल की सराहना हो रही है।

जुल्फिकार ने बताया कि युवा कॉंग्रेस के प्रदेश अध्य्क्ष कोको पाढ़ी जी के नेतृत्व में युवा कॉंग्रेस का एक एक कार्यकर्ता एक मई को युवाओ को वेक्सिनेशन लगवाने की मुहिम से जोड़ेगी ओर 30 अप्रैल को आभार भूपेश सरकार के नाम से छतीसगढ़ में सोसल मीडिया के माध्य्म से छतीसगढ़ सरकार ओर मुख्यमंत्री जी का आभार करेगी। साथ ही जुल्फिकार ने युवाओ से अपील की है आप सभी वेक्सिनेशन जरूर लगाए और युवाओ को प्रेरित भी करे।

टीकाकरण के तीसरे चरण की 1 मई से शुरुवात

18 वर्ष के ऊपर सभी का होगा टीकारण

covid Vaccination के लिए 28 अप्रेल से रजिस्ट्रेशन प्राम्भ हो चुका है

विजिट करे https://t.co/gExGcGEBYJ

आभार भूपेश सरकार
आभार छतीसगढ़ सरकार

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button