छत्तीसगढ़

नवीन प्रारंभ होने वाले स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालयों में नवीन शैक्षणिक सत्र के लिए छात्र-छात्राओं को दिया जाएगा आॅनलाईन प्रवेश

नवीन प्रारंभ होने वाले स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालयों में नवीन शैक्षणिक सत्र के लिए छात्र-छात्राओं को दिया जाएगा आॅनलाईन प्रवेश

 

कांकेर – नवीन शैक्षणिक सत्र 2021-22 से जिले के प्रत्येक विकासखंड में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय प्रारंभ किया जा रहा है, जिसमें कक्षा 01 से 12वीं तक की कक्षाओं में छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा। इस योजना के तहत गत सत्र में जिले से एक विद्यालय शासकीय नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर का चयन किया गया है, जिसमें एक सत्र की पढ़ाई भी पूरी की जा चुकी है। राज्य शासन द्वारा जिले के शेष विकासखंडों में एक-एक कुल 06 अतिरिक्त नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोले जा रहे हैं। विकासखंड अंतागढ में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंतागढ, भानुप्रतापुर में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भानुप्रतापुर, विकासखण्ड चारामा में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चारामा, नरहरपुर में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरहरपुर, दुर्गूकोंदल में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्गूकोंदल और विकासखण्ड कोयलीबेड़ा में शासकीय हाई स्कूल हरनगढ़ का चयन किया गया है। उक्त विद्यालय दो पालियों में संचालित किये जाएंगे, पूर्व से संचालित हिन्दी माध्यम के अतिरिक्त अंग्रेजी माध्यम में भी कक्षा 01 से 12वीं तक के बच्चों को 01 मई से 31 मई 2021 तक आनलाईन प्रवेश दिया जावेगा। इसके लिए वेबसाईट www.cgschool.in/saems/reports/ Districtwiseseatentry.aspx पर प्रवेश संबंधी लिंक उपलब्ध कराया जावेगा, जिसमें प्रवेश संबंधी अन्य नियम एवं शर्तों का उल्लेख होगा ताकि प्रवेश हेतु पारदर्शिता बनी रहे।
प्रारंभिक कक्षा हेतु कक्षा 1ली , 6वीं, 9वीं कक्षा में आनलाईन आवेदन करना आवश्यक होगा। प्रत्येक कक्षा हेतु 40-40 सीटों पर भर्ती की जावेगी, कक्षा में कुल रिक्त सीट के विरूद्ध 50 प्रतिशत सीट में बालिकाओं को प्राथमिकता से प्रवेश दिया जावेगा। बालिकाओं की पर्याप्त संख्या नहीं मिलने पर बालकों से सीट भरी जा सकेगी। 50 प्रतिशत बालिकाओं के सीट पर आरक्षित वर्ग की बालिकाओं एवं कमजोर वर्ग की बालिकाओं को प्रवेश में प्राथमिकता दी जावेगी। बी.पी.एल. एवं आर्थिक रूप से कमजोर पालकों के बच्चों को कुल रिक्त सीट के 25 प्रतिशत सीटों के विरूद्ध प्रवेश दिया जावेगा। कुल रिक्त सीट के विरूद्ध 25 प्रतिशत सीटों पर आवेदक बच्चों का प्रवेश लाॅटरी सिस्टम से होगा अर्थात कम्प्युटर के माध्यम से रंेडमली चयन किया जाएगा। रिक्त सीट के विरूद्ध अधिक पात्र आवेदक होने पर लाॅटरी से चयन किया जाएगा।
बीच की कक्षाओं में अर्थात कक्षा 02 री से 12वीं तक (कक्षा 1ली, 6वीं व 12वीं को छोड़कर शेष कक्षा) में प्रवेश हेतु आॅनलाईन आवेदन किया जावेगा। रिक्त सीट पर प्रवेश हेतु कमजोर समूह के बच्चांे को प्राथमिकता दी जावेगी। पालकों को आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। प्रवेश में पिछली कक्षा में प्राप्त अंको का भी ध्यान रखा जाएगा अर्थात उच्च अंक प्राप्त बच्चे को प्रवेश पहले दिया जाएगा। अंग्रेजी माध्यम से पढ़कर आने वाले बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी। रिक्त सीट के विरूद्ध अधिक पात्र आवेदक होने पर लाॅटरी से चयन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button