*मारो नगर पंचायत के चुनाव में दिखा खास नज़ारा, संसदीय सचिव गुरुदयाल बंजारे औऱ पूर्व मन्त्री दयालदास बघेल ने प्रचार के दौरान की आमने-सामने आ जाने पर की मुलाकात, गुरूपर्व की बधाई देते चाय की चुस्कियां लेते दोनों नेताओं की भेंटवार्ता बनी सुर्खियों का विषय*

रिपोर्टर-मुदस्सर मोहम्मद
*बेमेतरा/मारो:-* ज़िला के बहुचर्चित नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में सियासत का पारा ठंड की गुलाबी दस्तक के साथ अपने चरम पर है। इसी कड़ी में विगत दिनो नगरीय निकाय निर्वाचन अन्तर्गत नगर पंचायत मारो चुनाव काफी सुर्खियां बटोर रहा है। इसी के मद्देनजर दो-चार दिन पूर्व प्रचार के दौरान दोनों के बीच मुठभेड़ हो जाने पर भाजपा पार्टी समर्थकों ने पूर्व मंन्त्री के साथ संसदीय सचिव के काफिले एवं कार्यकर्ताओं को रोके जाने का मामला सामने आया था। वही अब प्रचार के दौरान बड़ा खास एवं दुर्लभ नज़ारा देखने को मिला। जो मारो के नगरवासियों के साथ पूरे विधानसभा क्षेत्र के रहवासियों के द्वारा काफी सराहा जा रहा है। बताया जा रहा है कि बीते दिनों नगर पंचायत चुनाव में क्षेत्र के दो बड़े नेता प्रचार करते आमने-सामने आ जाने पर कार्यकताओं के साथ कुछ देर रुककर आपसी में बातचीत करते नज़र आये। जहां पर संसदीय सचिव गुरुदयाल बंजारे ने पूर्व मंत्री दयालदास बघेल को गुरूपर्व की बधाई देकर चाय के चुस्कियां लेते कुछ देर चर्चा करते नज़र आये। जो काफी चर्चे का विषय बन गया। जिसमे कोई सत्तापक्ष व विपक्ष की रवैये को लेकर काफी प्रतिक्रियाएं देते दिखाई पड़ रहे है। वही इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नांदघाट के सुशील कुमार साहू ने कहा कि सत्ता बदलते ही आज सभी तरफ मौहाल और वातावरण बदल गया है। हमारे नेता जी द्वारा विपक्ष के नेता को मतदान से एक दिन पूर्व आज भी इसी तरह सम्मान किया जा रहा है जैसे पूर्व में किया गया है। फलस्वरूप संसदीय सचिव गुरुदयाल बंजारे जी का सहज, सरल एवं निराला अंदाज चर्चे का विषय बना हुआ है।