देश दुनिया

BSNL का बेहतरीन ऑफर! प्लान रिचार्ज कराने पर मिलेगा 10 हज़ार रुपये वाला गूगल स्पीकर, जानें कैसे Best offer from BSNL! Google speaker will get 10 thousand rupees on recharging plan, know how

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर पेश किया है. कंपनी इस ऑफर में भारत फाइबर यूज़र्स को गूगल नेस्ट (google nest) और गूगल मिनी (Google mini speaker) स्पीकर को डिस्काउंट के साथ दे रही है. जानकारी के लिए बता दें कि ये ऑफर सिर्फ 90 दिनों तक की वैलिडिटी है जो 14 जुलाई 2021 तक है. हालांकि शर्त ये है की आपको कंपनी का 799 रुपये या उसके ऊपर का भारत फाइबर ब्रॉडबैंड (Fiber Broadband) प्लान लेना होगा. अगर आप इस प्लान का पूरी कीमत एक बार में ही पे करते देता है तब आपको कंपनी गूगल नेस्ट मिनी या गगूल नेस्ट हब स्मार्ट डिवाइस को सिर्फ 99 रुपये और 199 रुपये मंथली चार्ज पर देगी.

आपको BSNL ऑनलाइन पोर्टल से ही इस प्लान का सब्सक्रिप्शन लेना होगा, और आपको सालाना, 6 महीने या फिर 3 महीने का प्लान लेना होगा. इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको 10.5 महीने, 20.5 महीने और 30.5 महीने का पेमेंट करना होगा.

गूगल नेस्ट मिनी की असल कीमत
अगर आप गूगल नेस्ट मिनी को ऐसे बाहर से लेते है तो आपको अलग वेरिएंट एंड फीचर्स के हिसाब से 3,000 से 5,000 तक की कीमत चुकानी पड़ेगी. लेकिन यही गूगल नेस्ट मिनी आपको BSNL भारत फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान्स के साथ सिर्फ 1287 रुपये का मिल जाएगा.

 

इसके लिए आपको 13 महीने का प्लान लेना पड़ेगा और हर महीने आपको 99 रुपये इसके लिए देने पड़ेंगे. वहीं अगर आप BSNL से 12 महीने का प्लान लेंगे तो नेस्ट मिनी की कीमत 1188 रुपये पड़ेगी

अगर गूगल नेस्ट हब आप मार्केट से लेंगे तो इसके लिए आपको 9999 रुपये की कीमत चुकानी पड़ेगी. लेकिन अगर आपने इसे BSNL के ब्रॉडबैंड प्लान के साथ लिया तो आपको सिर्फ 2,587 रुपये चुकाने पड़ेंगे. ये चार्ज 10.5 महीने, 20.5 महीने और 20.5 महीने के लिए देना होगा, जो आपको एनुअल, बायनियल और ट्राइनियल पर वन टाइम चार्ज होता है. इसमें आपको 199 रुपये गूगल नेस्ट हब के लिए हर महीने देने पड़ेंगे

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button