छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

मेडिकल की परीक्षा देकर आ रहे बच्चे बोगदा पुलिया में फंसे जाम में

हर समय जाम की स्थिति रहती है सिरसाकला गेट में फंसे

भिलाई। पार्थिव कॉलेज सिरसाकला मे जीपमर मेडिकल का एग्जाम देकर लौट रहे बच्चे सिरसाकला भिलाई 3 अंडर ब्रिज में शाम 5:30 बजे  फिर जाम में फंसे रहे लगभग आधा घंटा की  मशक्कत  के बाद पुलिस प्रशासन ने जाम हटवाया। बच्चे पिछले रविवार को एम्स का परीक्षा देकर लौट रहे बच्चे जाम में फंस गए थे जिसे पुलिस प्रशासन के सहयोग से जाम हटाया गया। इसलिए पालक हमेशा चिंतित रहते हैं समय से परीक्षा के पूर्व निकल जाते हैं कि कहीं जाम में फंसे न जाए।

उल्लेखनीय है कि सिरसाकला गेट मुख्यमंत्री के निवास से कुछ दूरी पर है और यहां पर अंडरब्रिज का निर्माण बहुत ही धीमी गति से चल रहा है जिसे ही शीघ्र पूर्ण किए जाने की आवश्यकता है। पिछले रविवार को एम्स के एग्जाम देने के लिए बच्चे जाम के कारण बिलखते रहे। लगभग 30 मिनट तक जाम लगा रहा, आज फिर भाजपा जिला संयोजक शारदा गुप्ता ने तत्काल भिलाई 3 थाना प्रभारी एवं ट्रैफिक पुलिस दुर्ग को सूचित कर वस्तुस्थिति से अवगत कराया। मौके पर पहुंचे 108 के पुलिसकर्मियों ने रास्ता क्लियर कराया।

उल्लेखनीय है कि पार्थिव कॉलेज सिरसाकला में बच्चों की नियमित परीक्षाएं चल रही है सिरसा कला का अंडर ब्रिज बेहद ही सकरा है थोड़ी सी लापरवाही किसी ने किया और जाम की स्थिति हो जाती है यहां से 10 चक्के के हाईवा की निरंतर आवाजाही लगी रहती है सकरी अंडर ब्रिज होने के कारण जाम लगा रहता है जिसके कारण और कोई रास्ता ना होने के कारण माता पिता सहित सैकड़ों लोग रास्ते में फंस जाते है। सिरसा कला के ग्रामीणों ने बताया कि यह यहां की बहुत ही गंभीर समस्या है जिसे शीघ्र दूर किए जाने की आवश्यकता है। परीक्षार्थियों को परीक्षा के लगभग 45 मिनट पहले पहुंचना होता है और बच्चे साल भर कठोर परिश्रम करते हैं अगर किसी कारणवश भी परीक्षा में ना बैठ पाए तो उन्हें सबसे बड़ी पीड़ा होती है। सिरसा कला के थैलेस चंद्राकर ने भी यह भी मांग की कि  सिरसा कला रेलवे फाटक पर  सेड बनाया जाए जिससे धूप एवं बरसात में आम राहगीरों को  राहत प्रदान हो सके। मांग करने वाले में प्रमुख रूप से थैलेश चंद्राकर पूरन वर्मा मगेन्द्र कुमार अनीश कुमार हेमंत राव निशु पांडे राजेश सिंग राकेश साहू टिकेंद्र कुमार श्रीनिवास मिश्रा शिवनाथ साव़, नितेश मिश्रा शिव शंकर यादव,अर्जुन साहु  अकलेश गुप्ता हरीशचंद्र भारती विजय सहगल,शक्ति सिंह, नंदा पाण्डेय के शिवलिंगम मथाई बर्गीस,संजय दुबे,निराकर निहाल राजेश चौधरी,योगेश सोना धमेन्द्र सिंह,् तानाजी शाह, जेपी घनघोरकर,पवन गुप्ता, योगेश यदु , सहित प्रमुख कार्यकत्र्ता है।

Related Articles

Back to top button