खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

चाइना और प्रमुख बाजारों का भिलाई निगम की टीम ने किया निरीक्षण, Bhilai Corporation’s team inspected China and major markets

भिलाई / आज मास्क चेकिंग अभियान की टीम ने बोरिया मार्केट, सुपेला मार्केट एवं प्रमुख बाजार क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि बोरिया गेट के समीप चाईना मार्केट, सेक्टर 01 साप्ताहिक बाजार, हुडको वार्ड 70 का साप्ताहिक बाजार एवं सुपेला संडे मार्केट को तत्काल प्रभाव से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने बंद करने का आदेश जारी किया है। बोरिया गेट के समीप का चाइना मार्केट प्रतिदिन लगने वाला मार्केट है जहां बीएसपी के कर्मचारी सहित अन्य लोग भी सामान लेने पहुंचते है। बंद का आदेश जारी होते ही निगम की टीम आज यहां निरीक्षण करने सुबह से ही मुस्तैद रही। एक दो दुकानदार दुकान में खोलने के लिए ।

Related Articles

Back to top button