छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ की *राष्ट्रीय बालिका टेनिस क्रिकेट टीम क्वाटर फाइनल और बालक टीम प्री क्वाटर फाइनल में

छत्तीसगढ़ की *राष्ट्रीय बालिका टेनिस क्रिकेट टीम क्वाटर फाइनल और बालक टीम प्री क्वाटर फाइनल में *  टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया व ओडिशा स्टेट टेनिस क्रिकेट संघ के संयुक्त तत्वधान में 5 वी अखिल भारतीय ( राष्ट्रीय )सीनियर पुरुष / महिला टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 09 मार्च से 14 मार्च 2021 तक भुवनेश्वर, ओडिशा सेंचिरियन यूनिवर्सिटी क्रिकेट स्टेडियम में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ टेनिस क्रिकेट महिला/ पुरुष टीम भी प्रतिभाग किये है । जिसमे आज बालिका टीम का मैच छत्तीसगढ़ विरुद्ध बंगाल की टीम के साथ हुआ। जिसमें छत्तीसगढ़ ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया ओपनर जोड़ी ने धमाल मचाया 45 रन की साझेदारी पहले विकेट की हुई। 22 रन बनाकर ख्वाब नागवानी आउट हो गई। छत्तीसगढ़ बंगाल को 1 विकेट खोकर 91 रन का लक्ष्य दिया 92 रन का टारगेट पूरा करने के लिए वेस्ट बंगाल की टीम 28 रन ही बना सकी इसमें छत्तीसगढ़ की ओर से गेंदबाजी करते हुए, केसरी फेकर ने 5 रन देकर दो विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच भूमिका यादव रही । और इस जीत के साथ बालिका टीम क्वाटर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर लिए। वही *बालक वर्ग* में छत्तीसगढ़ अपना दूसरा मैच राजस्थान के खिलाफ 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की जिसमें शुभम पटेल घातक गेंदबाजी की बदौलत राजस्थान को छत्तीसगढ़ की टीम ने मात्र 64 रन पर समेट दिया 65 रन के जवाब में बेहतरीन शुरुआत करते हुए बाएं हाथ के बल्लेबाज मुरली बेहतरीन बल्लेबाजी साथ ही निलेश नेताम शुभम पटेल के लाजवाब बल्लेबाजी से छत्तीसगढ़ की टीम ने 65 रन के टारगेट को महज 5 ओवर 4 गेंद में जीत लिया जिसमें मुरली ने 10 गेंद में 22 रन, निलेश ने 14 गेंद में 23 रन, शुभम ने 18 रनों की शानदार पारी खेली इस जीत के साथ छत्तीसगढ़ की टीम ग्रुप में टॉप में रही और प्री क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाइड हो गई जिसमें अगला मुकाबला छत्तीसगढ़ का बालक /बालिका दोनों वर्ग का मैच गोवा के साथ होगा।
पांचवी राष्ट्रीय टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता भुवनेश्वर,ओडिशा में भाग लेने वाले *बालिका टीम* भारती , सोनिया ,भूमिका, चांदनी , धनलक्ष्मी, जूही , ज्योति , कल्पना , केसरी , ख्वाब , निकिता , सपना , प्रभा ,रीता , जागृति निषाद , हीरामति , कोच- महेश नागवानी , मैनेजर- बरखा शेन्द्रे । **पुरुष वर्ग के खिलाड़ी* * वागेश्वर प्रजापति ,निखिल राठौर ,शैलेंद्र सिंह ठाकुर , रंजन चक्रवर्ती , लीलेश्वर नेताम , शुभम पटेल , शिवानंद ,मनीष ध्रुव , मुरलीधर , राजू , दिलीप कुमार , यादराम, भावेश वर्मा ,धीरू कुमार , फत्ते लाल , शैलेन्द्र बा , कोच वीरेंद्र दीवान टीम मैनेजर राजेश लसेंद्र व गजानंद नेताम । इस अवसर पर छत्तीसगढ़ टेनिस क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश चतुर्वेदी, डॉ. प्रकाश ठाकुर, अखिलेश सिंह , सुबोध राठी, अशोक सिंह राजपूत, संजय पांडे, भारत सिंह सिसोदिया, कल्पना स्वामी, जितेंद्र सुराना, डॉ जी.एस. वैष्णव, एस. आर.कर्ष , आदित्य सिंह ठाकुर , राजेश , लोचन पटेल, वीरेंद्र जांगड़े, भानु, राहुल परिहार, अशोक साहू, छोटे लाल, जय शंकर साहू, देव लहरे, रूपेश, अमरजीत व शिवा ने स्वर्णिम सफलता अर्जित करने हेतु अग्रीम शुभकामनाएं और बधाई दिए। ये जानकारी राष्ट्रीय टेनिस क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष व छत्तीसगढ़ टेनिस क्रिकेट संघ के महासचिव विजय रत्नाकर ने दिए।*बालिका टीम* भारती , सोनिया , भूमिका , चांदनी , धनलक्ष्मी , जूही , ज्योति , कल्पना , केसरी , ख्वाब , निकिता सपना , प्रभा बीजापुर ,रीता , जागृति निषाद , हीरामति , कोच- महेश नागवानी , मैनेजर- बरखा शेन्द्रे , इस अवसर पर छत्तीसगढ़ टेनिस क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश चतुर्वेदी, डॉ. प्रकाश ठाकुर, अखिलेश सिंह , सुबोध राठी, अशोक सिंह राजपूत, संजय पांडे, भारत सिंह सिसोदिया, कल्पना स्वामी, जितेंद्र सुराना, डॉ जी.एस. वैष्णव, एस. आर.कर्ष , आदित्य सिंह ठाकुर , राजेश , लोचन पटेल, वीरेंद्र जांगड़े, भानु, राहुल परिहार, अशोक साहू, छोटे लाल, जय शंकर साहू, देव लहरे, रूपेश, अमरजीत व शिवा ने स्वर्णिम सफलता अर्जित करने हेतु अग्रीम शुभकामनाएं और बधाई दिए। ये जानकारी राष्ट्रीय टेनिस क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष व छत्तीसगढ़ टेनिस क्रिकेट संघ के महासचिव विजय रत्नाकर ने दिए।

Related Articles

Back to top button