छत्तीसगढ़
हमर चलित थाना’ पर एक दिनी शिविर आयोजित
सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ रावन पडकीडीह – ग्राम भटभेरा में ‘हमर चलित थाना’ पंचायत भवन में एक दिवसीय शिविर लगा। इसमें सेफ्टी की जानकारी के बारे में बताया गया कि बाइक में लाइसेंस हेलमेट इंश्योरेंस, फिटनेस रहना चाहिए। नशा करके गाड़ी नहीं चलाना चाहिए। गांवों में कोई भी हादसा हो तो थाने में तुरंत सूचना देनी चाहिए। नशे और सट्टेबाजी से दूर रहें। इस अवसर पर टीआर साहू, एएसआइ परमानंद रथ, प्रधान आरक्षक अंजोर सिंह, नंदकिशोर वर्मा, सरपंच प्रेम सिंह धुव, गामीण अध्यापक नारायण साहू, रामकुमार साहू, संतोष चंद्राकर, बैंक अध्यक्ष यशवंत सिन्हा, डॉक्टर बीआर रजक, पंचओम प्रकाश साहू, पंच रिखीराम साहू, सुदर्शन सेन, महेश साहू, मिलन दास कोटवार, रामखेलावन सेन समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117