छत्तीसगढ़

आज कनौजिया श्रीवास समाज इकाई तख़तपुर का वार्षिक सम्मेलन नर्मदा धाम बेलपान में रखा गया था !

*तख़तपुर* :- आज कनौजिया श्रीवास समाज इकाई तख़तपुर का वार्षिक सम्मेलन नर्मदा धाम बेलपान में रखा गया था !

तख़तपुर इकाई युवा अध्यक्ष घनश्याम श्रीवास द्वारा बताया गया कि! परमपिता परमेश्वर की असीम कृपा से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 9 फरवरी 2021 दिन मंगलवार को हमारे कनौजिया श्रीवास समाज इकाई तख़तपुर द्वारा नर्मदा धाम बेलपान में वार्षिक सम्मेलन सम्पन्न हुआ
जिसमें अनेक सामाजिक मुद्दों पर वार्तालाप हुआ जैसे युवा युवती परिचय सम्मेलन सामुहिक विवाह युवा युवतियों को उत्तीर्ण आने पर समाज द्वारा प्रशासनिक पत्र देकर संम्मानित किया जायेगा ! इस बार श्री सन्त शिरोमणि सेन जयंती कार्यक्रम बड़ी धूम धाम से तख़तपुर/बेलपान में मनाया जाएगा व इसी प्रकार अनेक सामाजिक मुद्दों पर चर्चा हूआ !
*जिसमें-मुख्यातिथि के रूप में माननीय सम्भागीय अध्यक्ष नरेंद श्रीवास रतनपुर इकाई अध्यक्ष विशेषर श्रीवास मुंगेली अध्यक्ष कार्तिक राम श्रीवास रामफल श्रीवास श्री मंशाराम श्रीवास लेखराम श्रीवास* रमेश श्रीवास सुरेश श्रीवास विजेंद्र श्रीवास सूरज श्रीवास राजू नित्यानंद देवकुमार कुंजराम सन्तोष रामकुमार दिलहरन भगबली हरदेव प्रकाश कृष्ण कुमार बबलू अशोक व समस्त कनौजिया श्रीवास तख़तपुर से सैकड़ों संख्या में उपस्थिति रहे!

Related Articles

Back to top button