खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
एस पी के निर्देश पर नेशलन हाईवे मेंं शुरू हुआ सड़क चौडीकरण का कार्य, On the direction of SP, the work of road widening started in the National Highway
दुर्ग / जिले के एस पी प्रशांत ठाकुर द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग-53 में हो रहे निर्माणाधीन फ्लाई ओव्हर कार्य स्थल कुम्हारी, डबरापारा, पावर हाउस एवं चन्द्रामौर्या-सुपेला में जाम से निजात दिलाने एवं कार्य को जल्द पूर्ण करने के लिए पूर्व में स्थल निरीक्षण कर सुगम यातायात व्यवस्था एवं जनहित में रोड चौड़ीकरण करने के लिए आवश्यक निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के तारतम्य में लोक निर्माण विभाग नेशनल हाईवे द्वारा नेशनल हाईवे-53 में पावर हाउस के चौक के पास सड़क चौडीकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया ।