खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
खाद्य कारोबारकर्ताओं को फॉस्टेक योजनांतर्गत प्रशिक्षण 19-20 को, Training to food traders under Fostec scheme on 19-20
दुर्ग / भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण की फॉस्टेक योजनांतर्गत जिले के समस्त खाद्य करोबारकर्ताओं के लिए 19 एवं 20 जनवरी को रेल्वे स्टेशन स्थित होटल वाणी में प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। प्रशिक्षण की जानकारी संबंधित संस्थाओं को दूरभाष के माध्यम से दी जाएगी। खाद्य करोबारकर्ताओं को प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से शामिल होने कहा गया है। प्रशिक्षण हेतु बेसिक डिटेल, बेसिक केटरिंग एवं बेसिक मैन्युफैक्चरिंग के लिए 980 रूपए प्रशिक्षण शुल्क निर्धारित किया गया है ।