छत्तीसगढ़

बैलाडीला सर्व आदिवासी समाज किरन्दुल, जिला – द.ब. दन्तेवाड़ा (छ.ग.)8/12/2020को कलेक्टर महोदय से अनुरोध है करते हुए मांग की

सबका संदेश के लिए कमलेश वर्मा किरन्दुल से 

 

बैलाडीला सर्व आदिवासी समाज किरन्दुल, जिला – द.ब. दन्तेवाड़ा (छ.ग.)8/12/2020को कलेक्टर
महोदय से अनुरोध है करते हुए मांग की है – किसी अप्रिय स्थिति हादसों, या होने वाले दुर्घटना से बचाव हेतु मैन मार्केट को नवीन हाट बाजार में व्यवस्थापन हेतु आदेशित करने की कृपा करने सादर निवेदन है

कि किरदुल नगर में वर्ष 2012 में नगरपालिका परिषद किरंदुल की परिषद की सामान्य सभा के द्वारा स्वीकृति उपरांत शासन के महत्ती हाट बाजार योजनान्तर्गत वार्ड कं. 16 गाँधीनगर में राशि 6n.00 लाख से हाट बाजार दो साल पहले बनकर तैयार किया गया जिसमे अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), बडे बचेली की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक में माह जून-2020 से मैन मार्केट किरंदुल को विस्थापन किए जाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया था, जिसके पश्चात् दो-तीन सप्ताह बाजार लगाया गया. उसके पश्चात् पुनः मार्केट में बाजार लगाया जा रहा है ।

महोदय वर्तमान समय में मैन मार्केट किरंदुल बढती जनसंख्या के कारण से काफी छोटा पड गया है, एवं आस-पास के गाँवों से आने वाले आदिवासी को जगह की कमी होने के कारण मुख्य मार्ग पर ही बैठना पडता है, जिससे एनएमडीसी के लौह अयस्क के परिवहन कर रहे भारी वाहनों के आवाजाही से किसी अप्रिय दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है ।

महोदय शासन की इस योजना के कियान्वयन के लिए प्रारंभ में जिस परिषद ने स्वीकृति प्रदान की थी, उसमें भारतीय जनता पार्टी के 08 पार्षद /नामांकित पार्षद की भी स्वीकृति थी, और आज उन्हीं पार्षदों को हाट बाजार से आपत्ति हो रही है, जिसमें मुख्य मनोज कुमार छालिवाल जो वर्तमान में बैलाडिला व्यापारी संघ, किरंदुल के अध्यक्ष भी है।

महोदय यदि मैन मार्केट को हाट बाजार में व्यवस्थापन नहीं किया जाता है, और इससे किसी प्रकार की दुर्घटना या हादसा होता है, तो उसकी समस्त जवाबदारी मनोज कुमार छालिवाल एवं रणवीर सिंह चौहान की होगी. उनके विरूद्ध हत्या का प्रयास और आदिवासी एक्ट के तहत कार्यवाही, साथ ही उक्त योजना के निर्माण लागत को भी संबंधितों से वसूल करने की मांग हम करते है ।

(राजकुमार बोयामी)

जिसकी प्रतिलिपी इन्हें भी दी गयी

अनुविभागीय अधिकारी (राजस्य) बडे बचेली की ओर सादर सूचनार्थ
2. अध्यक्ष, नगरपालिका परिषद किरंदुल, की ओर सादर सूचनार्थ ।

तहसीलदार, बडे बचेली की ओर सादर सूचनार्थ । मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगरपालिका परिषद किरंदुल

 

 

Related Articles

Back to top button