छत्तीसगढ़

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमोरा के एन एस एस इकाई एवं स्काउट गाइड्स के द्वारा विद्यालय में विश्व एड्स दिवस के अवसर में कोविड-19 के सुरक्षा अनुदेशकों का पालन करते हुए संगोष्ठी का आयोजन किया गया

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमोरा के एन एस एस इकाई एवं स्काउट गाइड्स के द्वारा विद्यालय में विश्व एड्स दिवस के अवसर में कोविड-19 के सुरक्षा अनुदेशकों का पालन करते हुए संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।

 

 

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप मे श्री नवल किशोर पांडे व्याख्याता श्रीमती मीना राय व्याख्याता श्री रामकुमार कैवर्त श्रीमती लक्ष्मी जीवन चिकित्सा विभाग ने अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री पांडे जी ने कहा कि यह वैश्विक महामारी जिसे पहले हम गंदे कुचले या अव्यवस्थित समाज के कारण मानते थे । जो कि अब सभ्य समाज में भी अपने पांव पसार रहा है 2007 की स्थिति में 25 लाख से ज्यादा इस महामारी के शिकार हो चुके हैं या बीमारी युवा बच्चों वर्ग से होते हुए पूरे परिवार में शामिल हो रही है इससे जागरूकता के द्वारा ही बचा जा सकता हैं । एवं हमें ही जागरूकता फैलाने होगी श्रीमती राय मैडम ने भी अपने विचार दिए कि हम किस प्रकार की और सावधानी से हम इसके चपेट में आने से बच सकते हैं । प्राचार्य महोदय श्री मिश्रा जी द्वारा आशीर्वचन व जागरूकता हेतु शपथ दिलाया गया । कार्यक्रम का संचालन श्री संजय कुमार यादव कार्यक्रम अधिकारी ने किया कार्यक्रम में एन एस एस एवं स्काउट के छात्र-छात्राएं शामिल रही । विश्व एड्स दिवस मनाया गया -दी ब्लू ब्रिगेड टीम केअमोरा अकलतरा द्वारा * दिनाक 01 /12 /20 को अटल बिहारी वाजपेयी विवि बिलासपुर संबद्ध शा.उ.मा.वि अमोरा अकलतरा ,जिला-जंजागिर चापा( छ.ग.)के रासेयो यूनिट *”दी ब्लू ब्रिगेड”* यूनीसेफ व राज्य रासेयो प्रकोठ द्वारा संचालित कार्यक्रम के अंतर्गत कोविड19 प्रोटोकाल का पालन करे हुए विश्व एड्स दिवस मनाया गया। जिसमे- इस बीमारी फैलने के कारण,लक्षण,नियंत्रण हेतु सुझाव श्रीमती लक्ष्मी जीवन चिकित्सक के द्वारा गहराई से जानकारी दिया गया। स्वयमसेवको द्वारा सेवा का शपथ ली गई। ।इस समारोह मे रा से यो कु बृहस्पति यादव , संजना यादव , कु रुपा पटेल , सरिता पटेल , वानिया साहू , ज्योति निर्मलकर , अमर करकेल , लक्की रात्रे , इंद्रभूषण रात्रे , आशीष साहू , स्काउट गाइड्स अविनाश साहू , अभय दुबे , रत्नेश , अरविंद , गाइड कु भावना साहू , ज्योति दास , प्रीति पटेल, प्रीति निर्मलकर , नैना मरकाम , अभिलाषा मानिकपुरी , सौम्या साहू , खुश्बू , करूणा जगत आदि विद्यार्थियों का विशेष सहयोग रहा। संजय कुमार यादव ,रा से यो कार्यक्रम अधिकारी, मोनुतोष कवर , अनुराग टंडन , हर्मेन्द्र राठौर , गोविंद दास एवम समस्त स्टाफ् ने बधाई दी व एड्स बीमारी के प्रति जागरूक रहने की अपील किया ।

Related Articles

Back to top button