मातर महोत्सव हमारी गौरवशाली परंपरा!छत्तीसगढ़ केबिनेट के लोकप्रिय मंत्री गुरु रुद्रकुमार लोक, स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री दुर्ग जिले के सिरसाखुर्द ग्राम में आयोजित कार्यक्रम में हुए शामिल

मातर महोत्सव हमारी गौरवशाली परंपरा!छत्तीसगढ़ केबिनेट के लोकप्रिय मंत्री गुरु रुद्रकुमार लोक, स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री दुर्ग जिले के सिरसाखुर्द ग्राम में आयोजित कार्यक्रम में हुए शामिल
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रुद्रकुमार आज दुर्ग जिले के सिरसा ग्राम में यादव समाज द्वारा आयोजित मातर महोत्सव में शामिल हुए। श्री रुद्रकुमार ने इस अवसर पर कहा कि मातर महोत्सव हमारी छत्तीसगढ़ की गौरवशाली परंपरा और संस्कृति का हिस्सा है जिसे यादव समाज बड़े ही उत्साह, हर्ष और उमंग के साथ मनाते हैं। इस अवसर पर श्री रूद्रकुमार ने सिरसाखुर्द ग्राम वासियों को विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने इस दीपावली मिलन और मातर महोत्सव के अवसर पर ग्रामवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। श्री रूद्रकुमार ने ग्राम पंचायत सिरसा के वार्ड क्रमांक 2,4,9,16 और 17 में घर-घर नल कनेक्शन के माध्यम से बेहतर पेयजल व्यवस्था हेतु पाइप लाइन विस्तार करने, दो सीसी रोड निर्माण सहित सामुदायिक मंच के सौंदर्यीकरण कार्यों की घोषणा की। जो मंच में कार्यक्रम हुआ वहां टाईल्स लगाने की भी घोषणा की। वृद्धजनों का समान सियान के सम्म्मन की परम्परा को भी निर्वहन करते हुए 100 वृद्वजनों को छ्त्तीसगढ शासन के कैबिनेट मंत्री गुरु रुद्रा कुमार के हाथों से सभी को साल भेंट किया गया।और सिरसखुर्द में गुरु रुद्रा कुमार को अपने बीच पाकर लोगों में काफी उत्साह और उमंग था। मीठा दूध वितरण भी किया गया। छ्त्तीसगढ शासन के कैबिनेट मंत्री गुरू रुद्रा कुमार ने अपनी ही हाथों से सभी वृद्धजनों को मीठा दूध का वितरण की किया गया। इस अवसर पर दुर्ग जनपद पंचायत के अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख, जिला पंचायत सदस्य पुष्पा यादव और सरपंच प्रशांत गौतम,जयंत देशमुख पूर्व जिला पंचायत सदस्य,कृष्णमूर्ति यादव जनपद सदस्य,भुनेश्वरी वर्मा सरपंच नंदकठ्ठी, अंजोर बंजारे सरपंच ढोर, जगदीश हंकारा, सदानंद शुक्ला, मनमीत यादव,फैजल,विक्की ताम्रकार, मनोज,परस यादव,गन्नू यादव,किशुन यादव ,पुनीत साहू,सतीश कुम्भकार, भूषण कुम्भकार, पुरूषोत्तम, चंचल साव,चिंटू साव,भुनेश्वर यादव पूर्व सरपंच सिरसा, चंद्रलोक जसवाल,हेमंत,सुजीत,प्रीति वैष्णव जनपद सदस्य भटगांव,सत्रोहन यादव, पुरुषोत्तम यादव, सन्त यादव, गोलू यादव, लल्लू,गोपी दाऊ,संतोष साहू,किरण डहरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि और ग्रामीण जन उपस्थित थे।