छत्तीसगढ़
अपने जनपद छेत्र में सक्रिय जनपद सदस्य कृष्णा चन्द्राकर
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/10/IMG-20201015-WA0024-1.jpg)
अपने जनपद छेत्र में सक्रिय जनपद सदस्य कृष्णा चन्द्राकर
छेत्र के समस्या को लेकर हमेशा सक्रिय रूप से काम कर रहे कृष्णा चन्द्राकर आवाज बुलंद करते हैं चाहे गाँव में बिजली , पानी , सड़क के लिये अधिकारियों से हमेशा बात चित कर सम्पर्क में रहने वाले कृष्णा चन्द्राकर आज अपने गाँव मे बिजली तार सड़क से कम उचाई के कारण किसानों को हमेशा धान गन्ना ट्रैक्टर से ढ़लाई में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था इस समस्या को लेकर चन्द्राकर ने कनिस्ट अधियन्ता कुंडा से चर्चा कर अपने गांव की सभी एलटी लाईन की तार को सुधारवाते हुये कृष्णा चन्द्राकर ,सूरज चन्द्राकर के ठेकेदारी के माध्यम से किया जा रहा है