Uncategorized

प्रदेश सरकार की किसान के वादाखिलाफी के विरुद्ध भाजपा का एक दिवसीय हल्ला बोल

राजीव_गुप्ता@ कोंडागांव। दिनांक 07 अक्टूबर को स्थानीय जय स्तम्भ चौक में प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के साथ किए जा रहे छलावे व किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया । धान की कीमत की राशि एकमुश्त दिए जाने, प्रति एकड़ न्यूनतम 20 क्विंटल धान खरीदने, 1नवंबर से धान खरीदी किए जाने, 2 वर्ष के पुराने बोनस का शीघ्र भुगतान, गिरदावरी के तहत धान का रकबा कम किए जाने की कवायद को बन्द करने, भंडारण परिवहन के नाम पर किसानों की प्रताड़ना बन्द करने, विभिन्न कारणों से आत्महत्या करने वाले किसानों को मुआवजा स्वीकृत कराने सहित अन्य मांग लिए मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लता उसेंडी ने कहा कि किसानों की बेहतरी का वादा कर के सत्ता में आई कांग्रेस अब किसानों को ही प्रताड़ित करने पर आमादा है। अन्नदाताओं के साथ सरकार बर्बरतापूर्ण व्यवहार कर रही है। किसानों द्वारा चुनी गई सरकार ही अब किसान विरोधी नीतियां अपनाते हुए परेशान करने में लगी है। धरना प्रदर्शन के दौरान भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में जिले के किसानों ने एकत्रित होकर अपना दर्द साझा किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा ने कहा कि भुपेष सरकार बड़े बड़े वादा करके सत्ता मे आई और आज मुकर रही है। कोंडागांव के चुनावी समय मे कहा था कि 10 दिन मे ही किसानों का कर्ज माफ़ किया जायेगा लेकिन आज तक पुरा नही हुआ।

इस हल्ला बोल कार्यक्रम में नपा अध्यक्ष हेमकुवर पटेल, जितेंद्र सुराना, गोपाल दीक्षित, जैनेन्द्र ठाकुर, बालसिंह बघेल, जस्केतु उसेंडी, महेंद्र, खेम, प्रेम, मिनु, भेल्कु, सुखराम संतोष पात्र, विनय राज, ऋषभ, पूरण पटेल, कस्तुरी प्रदीप, भारत, शिव, पनकु, कुलवन्त, भेलकु, वर्षा यादव, सोनामनी, रामचन्द, टिकेस्वर, विस्वजीत, देवेन्द्र, तिलक, कुबेर, विक्की, मोती, महेस, लोचन, बालचन्द, दिलिप, भुवन, पहीत, विमान, गनुसुर्य, रामधर, मानसिघ, लख्मु, अर्जुन, चोतो, मानकु, गन्गुराम, घरमसिन्ह, हरमुलाल, शिवमहन, जयसिघ, रत्न, तिमीर आदि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button