कोंडागांव। कोण्डागांव जिले के दो प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा तथा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी अपने परिवार जनों के साथ छुट्टी का लुफ्त उठाने के लिए केशकाल ब्लाॅक के अंतर्गत पहॅुचविहीन व वनाचंल तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्र एवं इन दिनो पर्यटक को मनमोहित करने वाले कुये ग्राम पंचायत अंतर्गत आश्रित ग्राम मिडदे की मनोहरित एवं दर्शनीय सुंदर झरना देखने पहॅुचे। यहां दोनो अधिकारियों ने अपने परिवार जनों के साथ मिलकर ग्राम मिडदे के झरना की सुन्दरता की भरपूर आनंद उठाया है। आपको बता दे कि केशकाल ब्लॉक अंतर्गत जंगल के बीचों बीच हरियाली के रूप चर्चित कुये मारी क्षेत्र के ग्राम मिड्दे व उपरबेदी की मनोहारिता झरना का दृश्य देखने छत्तीसगढ़ राज्य के साथ ही साथ विदेशी पर्यटकों का भी आगमन होने की चर्चा इन दिनों क्षेत्र में जोरो पर है। क्योंकि वर्ष के हर मौसम में पहाडियों के उंची जगह से कई फिट नीचे गिरने वाली झरना का मनोहारिता देखेने के लायक है, जिसके चलते इस सुन्दर झरने को देखने के लिये प्रतिदिन दर्षक एवं पर्यटक इस क्षेत्र की ओर निरंतर पहॅुचने का जानकारी कुये मारी क्षेत्र के ग्रामीण सूत्रों से प्राप्त हुआ है।
http://sabkasandesh.com/archives/72912
http://sabkasandesh.com/archives/72920
http://sabkasandesh.com/archives/72916