छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
अधिक्षण अभियंता सत्येंन्द्र सिंह को मिली प्रथम अपीलीय अधिकारी की जिम्मेदारी

भिलाई। नगर पालिक निगम के अधीक्षण अभियंता सत्येन्द्र सिंह को प्रथम अपीलीय अधिकारी (सूचना का अधिकार अधिनियम 2005) नियुक्त किया गया है। अधीक्षण अभियंता आरके साहू 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। अधीक्षण अभियंता सिंह प्रथम अपीलीय अधिकारी होंगे। निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने अधीक्षण अभियंता सिंह को वर्तमान कार्य के साथ-साथ कलेक्टर सेक्टर के कार्य, राज्य प्रवर्तित/केन्द्र प्रवर्तित योजना, जोन-1, 2 और 3, उद्यान, वाहन शाखा एवं परियोजना शाखा का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। आयुक्त ने सभी विभाग प्रमुख को प्रथम अपीलीय अधिकारी सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की नस्तियों को छोड़कर शेष सभी विभाग की नस्तियां उपायुक्त के माध्यम से अधोहस्ताक्षरकर्ता को प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं।